सोशल मीडिया पर अभी एक शादी का वीडियो (Viral Video) लोगो को खूब पसंद आ रहा है वीडियो में दूल्हा – दुल्हन पास में बैठे नज़र आ रहे है उसके बाद जो होता है वह देखने लायक होता है।
निकाह के बाद खुशी से झूम उठा दूल्हा
शादी के इस माहौल में इंटरनेट पर शादी के काफी वीडियोस देखने को मिलते है। इनमे कुछ वीडियोस तो काफी जल्दी वायरल हो जाते है और कुछ वीडियोस ऐसे होते है जो दिल को छू जाते है ऐसे वीडियोस को बार – बार देखने का मन करता है।
वायरल वीडियो (Viral Video) में शादी किसी मुस्लिम समाज के शख्स की है वीडियो में मौलवी साहब बैठे है और दोनों के करीब में दूल्हा – दुल्हन भी हैं। इसमें मौलवी साहब जैसे ही निकाह पढ़वाते हैं। दूल्हा तुरंत खुशी से झूम उठा और अगले ही सेकंड कूदकर दुल्हन के पास आ पहुंचा। फिर दुल्हन का चेहरा देखने के लिए घूंघट उठाता है और दुल्हन के माथे पर किस करता है दूल्हे के प्यारे से एक्सप्रेशन देखकर लगता है की दुल्हन उसके लिए सब कुछ है।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
दूल्हा – दुल्हन के इस प्यारे वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर dulhaniyaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो में ये दृश्य बहुत खूबसूरत भी लगता है। देख सकते हैं कि दुल्हन का चेहरा देखते ही दूल्हे की खुशी का ठिकाना ना रहा।