शादी में सोलो डांस परफॉर्म कर दुल्हन ने लगाए कुछ इस तरह ठुमके की हर कोई हो गया दीवाना

Bride Solo Dance

शादी में एक दुल्हन के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शादी के सीजन में शादी के काफी सारे वीडियोस देखने को मिलते हैं। शादी में आए सभी मेहमान घर के लोग सभी शादी में डांस करके अपनी खुशी को व्यक्त करते हैं।

इन्ही वीडियोस की श्रंखला के बीच एक डांस वीडियो शादी में दुल्हन का भी देखा जा रहा है जिसने रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ है।

वायरल वीडियो (Viral Video) में दुल्हन फिल्म ‘पद्मावती’ के सॉन्ग ‘घूमर’ फिल्म’ राज़ी ‘के सॉन्ग ‘दिलबरो’ और ‘लहंगा ‘पर डांस करती नजर आ रही है। दुल्हन के इस ठुमके लोगो को खूब पसंद आ रहे है। इस डांस को सोशल मीडिया के यूट्यूब पर गरिमा गुप्ता नाम के अकाउंट से शेयर किया गया।

Back To Top
error: Please do hard work...