दूल्हे के स्वागत के लिए खुद पहुंच गई दुल्हन, फिर जो अंदाज दिखाया बाराती भी फिदा हो गए

Bride welcome groom viral video

अभी देखे जा रहे वीडियो को देखकर आप भी अपना दिल हाथ बैठेंगे। जिसमें एक दुल्हन अपने दूल्हे का स्वागत करने के लिए खुद बाहर आकर डांस करना शुरू कर देती है।

दुल्हन ने इस तरह किया स्वागत

Bride welcome groom viral video

शादियों से जुड़े काफी वीडियो इंटरनेट (Viral Video) पर आए दिन देखने को मिलते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ वीडियोस ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम अपना दिल हार बैठते हैं। शादी में कभी दूल्हा-दुल्हन तो कभी बाराती धूम मचाते नजर आते हैं। लेकिन अभी जो वीडियो देखा जा रहा है उसमें एक दुल्हन अपने दूल्हे के सामने धमाकेदार डांस करते हुए ऐसे पहुंचती है कि दूल्हा भी उसका डांस देखकर इंप्रेस हो जाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा जैसे ही बारात लेकर शादी वाली जगह पहुंचता है दुल्हन अपने दूल्हे के स्वागत के लिए जिस तरह से आती है। यह नजारा देखकर लोग दंग रह जाते हैं। दुल्हन “सैयां सुपरस्टार” गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई ऐसे आती है कि बारातियों के साथ-साथ खुद घर वाले भी दुल्हन का अंदाज देख कर फिदा हो जाते हैं।

दुल्हन ने किया गजब डांस

जिस तरह का स्वागत इस वीडियो में दूल्हे का हो रहा है वैसा आमतौर पर किसी शादी में देखने को नहीं मिलता है। शादी के इस वीडियो को photoshoot_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं । साथ ही लोग इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं ।

Back To Top
error: Please do hard work...