VIDEO CALL पर बहन के सीक्रेट को सुनते ही फुट फुट कर रोने लगा भाई – वीडियो हुआ तेज़ी से वायरल

Brother Sister Viral Video

देखे जा रहे Viral Video में वीडियो कॉल (Video Call) के दौरान एक बहन अपने भाई को कुछ ऐसा सरप्राइज देती है कि भाई अपने इमोशन को कण्ट्रोल नहीं कर पाता है। बहन द्वारा दिया गया सरप्राइज इतना बड़ा था कि अपने आंख से आंसू को रोक नहीं सका।

भाई – बहन का रिश्ता काफी अनोखा होता है। इस रिश्ते में जुडी कुछ भावनाएँ इतनी खास होती है जिन्हें हम शब्दों में बया नहीं कर सकते। हाल ही में एक भाई – बहन क वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। जिसमें बहन द्वारा मिली जानकारी पर भाई अपने इमोशन को कण्ट्रोल नहीं कर पाता है।

बहन ने वीडियो कॉल पर भाई को दी खुशखबरी

Brother Sister Viral Video

एक शख्स, जो अपनी बहन के साथ वीडियो कॉल पर था, उसे अब तक का सबसे अच्छा सरप्राइज मिला। उसे जैसे ही बहन द्वारा जानकारी मिली तो वह अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सका। एक भाई के लिए बहन द्वारा दिया गया सरप्राइज इतना बड़ा था कि अपने आंख से आंसू को रोक नहीं सका. फूट-फूटकर रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शख्स की बहन ने वीडियो कॉल पर अपने भाई को बताया कि वह गर्भवती है और उसका भाई जल्दी ही चाचा बनने वाला है। यह खुशखबरी सुनकर भाई इमोशनल हो जाता है और फूट-फूट कर रोने लगता है उनकी पूरी बातचीत वीडियो रिकॉर्ड की गई और ऑनलाइन शेयर की गई।

तेज़ी से हुआ वीडियो वायरल

वीडियो में भाई और बहन की जोड़ी को वीडियो कॉल पर बात करते हुए देखा जा सकता है और फिर वह पल आता है जब वह अपने बड़े भाई को खुशखबरी देती है कि जल्द ही उसका भतीजा भतीजी आने वाले हैं। बहन की खबर से भाई के आंसू छलक जाते हैं। यह पल इतना खूबसूरत होता है कि दोनों ने वीडियो कॉल पर इस खबर का जश्न मनाया। अपने बड़े भाई को इस खबर से चौंका दिया कि वह चाचा बनने जा रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...