हाथ में 10 रुपये का नोट लेकर Burger खाने गई थी बच्ची, एम्प्लाई ने जो किया उसे देखकर हर कोई सोच में पड़ गया

Noida Burger King Outlet News

बर्गर किंग में काम कर रहे एक कर्मचारी ने बच्चे की बर्गर खाने की इच्छा को लेकर जो किया वह लोगों को काफी इमोशनल करने वाला है। बच्चे के पास सिर्फ 10रूपये थे लेकिन वह 90 रूपये की कीमत वाला बर्गर खाना चाहती थी। आज के समय में जहां लोग किसी की परवाह नहीं करते। वहां एक मासूम सी बच्ची के बर्गर खाने की चाहत को लेकर एक कर्मचारी ने कुछ ऐसा काम किया जिससे सभी दूर उसकी वाहवाही होती दिखाई दे रही है।

हम सभी जानते हैं कि बच्चों के पसंदीदा फास्ट फूड में से एक बर्गर भी होता है । हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले का बर्गर किंग आउटलेट का एक वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची कम पैसे में एक बर्गर खाने का निवेदन करती है उस बच्चे के पास सिर्फ 10 रूपये ही हैं और उसे 90 रूपये वाला बर्गर खाना चाहती है । इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी ने कुछ ऐसा काम किया जिससे लोग उसकी खूब प्रशंसा करते दिखाई दे रहे हैं । उसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है।

बर्गर किंग के कर्मचारी ने किया कुछ ऐसा काम

Noida Burger King Outlet

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची बर्गर किंग में बर्गर खाने के लिए आती है और उसके हाथ में सिर्फ 10 रूपये ही हैं और उसे 90 रूपये वाला बर्गर खाना है। वह पूरी राशि देने में असमर्थ है तभी बर्गर किंग के कर्मचारी ने अपनी जेब से 80 रूपये का भुगतान किया और उसे ऑर्डर दे दिया। बच्चे के हाथ में 10 रूपये का नोट पकड़े हुए देखकर एक तस्वीर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के आउटलेट पर किसी शख्स ने क्लिक की और उसे टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया । जो वायरल होता दिखाई दे रहा है।

यह घटना 13 दिसंबर की है और यूजर ने इसे 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे के मौके पर शेयर किया । इस तस्वीर को सोशल मीडिया के ट्विटर पर शेयर करने के साथ शख्स ने लिखा ’10 रूपये हाथ में थे लेकिन बर्गर खाने के लिए 90 रूपये चाहिए थे, लेकिन काउंटर के पीछे व्यक्ति ने मना नहीं किया और लड़की को 80 रूपये देकर लड़की को बर्गर दे दिया।ये #WorldFoodDay2022 लेकिन सुखद अंत के साथ एक छोटी कहानी’. बर्गर किंग इंडिया ने भी इस कदम की सराहना की, जिसने कर्मचारी को धन्यवाद देते हुए जवाब दिया।

बर्गर किंग कर्मचारी की प्रशंसा

बर्गर किंग कंपनी ने ट्वीट किया, ‘#WorldFoodDay मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? हमें उम्मीद है कि बच्ची ने अपने बर्गर का आनंद लिया होगा और नोएडा बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के रेस्टॉरेंट के मिस्टर धीरज की एक ‘काइंड किंग’ होने के लिए सराहना करना चाहती है. इसने हमें हर किसी की सेवा करने के लिए और भी प्रेरित किया है!’ रेस्तरां कर्मचारी के इस इशारे को सोशल मीडिया यूजर्स से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। एक यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लोगों से समाज के लिए कुछ करने का आग्रह किया।

Back To Top
error: Please do hard work...