हिन्दुओ के स्वास्तिक चिन्ह का स्स्भी लोग काफी आदर करते है I क्युकी इसका काफी महत्व है और इसको बहुत पवित्र माना गया है I इस चिन्ह को सिंदूर से बनाया जाता है जिसका उपयोग हिन्दू धर्म में शुभ कार्यो के लिए किया जाता है I
लेकिन आपको बता दे की कनाडा में प्रस्तावित विधेयक में हुक्ड क्रॉस की बजाय स्वास्तिक शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर भारतीय समुदाय के कुछ लोगो ने इस पर आपत्ति जताई थी। इउस विधेयक के खिलाफ हिंदू फेडरनेशन नाम के संगठन ने काफी जोरदार प्रदर्शन किया I
अब इसका असर देखने को मिला है I इसमे न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद पीटर जुलियन ने कहा, ‘मैं प्रस्तावित बिल सी-229 की भाषा में बदलाव के लिए तत्पर हूं। स्वास्तिक की जगह पर अब मैं हुक्ड क्रॉस शब्द का इस्तेमाल करूंगा। को एनडीपी के नेता जगमीत सिंह का भी समर्थन हासिल है।
इसमे प्रस्ताव था कि कनाडा में नाजी स्वास्तिक चिह्न की बिक्री और उसके प्रदर्शन पर रोक लगाई जाएगी। कनाडा में हुए ट्रक आंदोलन में इस चिह्न का इस्तेमाल किया गया था।इसके बाद ही इस तरह का प्रस्ताव आया था। जिसके बाद बिल के समर्थन में जगमीत सिंह ने ट्वीट किया था, ‘स्वास्तिक या फिर कनफेडरेट के झंडों का कनाडा में कोई स्थान नहीं है। हमारे ऊपर यह जिम्मेदारी है कि हम सभी को सुरक्षित महसूस कराएं।
आपको बता दे की विरोध के बाद न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने रुख को बदला है। और हिंदू फेडरनेश के नेता पंडित रूपनाथ शर्मा को भेजे ईमेल में सांसद पीटर जुलिया ने लिखा, ‘मैं समझता हूं कि स्वास्तिक का हिंदू, बौद्ध और जैन धर्म में अहम स्थान है। हम विधेयक में स्वास्तिक चिह्न के धार्मिक, शैक्षणिक और ऐतिहासिक इस्तेमाल पर किसी भी तरह की रोक की मांग नहीं करेंगे।’
आपको बता दे की इसका विरोध सोमवार को सत्ता लिबरल पार्टी के सांसद चंद्र आर्य ने सदन में उठाया था I इस बिल को लेकर हिंदू समाज में भी काफी गुस्सा देखा गया, लेकिन अब कनाडा की तरफ से कहा गया है, की यह एक पवित्र चिह्न है और आगे से इस तरह की कोई गलती नही की जायेगी I