सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार ड्राइवर लापरवाही से एक्सीलेटर को दबाए जा रहा है लेकिन नीचे बाइक से लगातार चिंगारी निकल रही है। मामला गाजियाबाद का बताया जा रहा है।
गाजियाबाद का एक कार ड्राइवर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें कार वाला बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार के नीचे फंसी बाइक को लेकर करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा और बाइक से चिंगारी निकलती रही लेकिन कार सवार ने कार नहीं रोकी। इसके बाद जब राहगीरों ने इसका सवाल का पीछा किया तो इसे जबरदस्ती कार रुकवाई।
रफ्तार से आती कार ने घसीटा बाइक को
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें कार सवार युवक द्वारा मोटरसाइकिल को घसीटता देखा गया जिसके नीचे से चिंगारी निकल रही थी। वीडियो गुरुवार रात करीब 11:30 बजे का है इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लेकिन लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में फैसला भी हो गया था।
आपको बता दें गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के भोवापुर निवासी दो युवक गुरूवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहे थे, जब दोनों युवक मंगल चौक के पास पहुंचे तो एक कार सवार युवक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गिर पड़े दोनों को मामूली चोट आई है इससे घबरा कर कार सवार युवक कार लेकर भागने लगा कार की टक्कर से सड़क पर गिरी मोटरसाइकिल कार के अगले हिस्से में फंस गई, लेकिन इसकी जानकारी कार चालक को नहीं हुई, कार के साथ घिसटती मोटरसाइकिल से चिंगारी निकलने लगी जिसे देख सड़क पर चल रहे लोगों ने कार सवार का पीछा शुरू कर दिया. लोगों को पीछा करते देख कार सवार ने और तेजी से कार बढ़ा दी और करीब एक किलोमीटर दूर जाकर लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
#Ghaziabad
तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर। बाइक सवार सड़क पर गिरे। कार में फंसी बाइक को एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया कार ड्राइवर। बाइक सवार शख्स चिंगारी निकलते रिकॉर्ड की वीडियो।@ghaziabadpolice pic.twitter.com/RwnslEBMWj— Rahul Chauhan (@chauhanrahullll) November 4, 2022
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में इस प्रकरण में मोटरसाइकिल सवार और कार चालक का आपस में समझौता हो गया और मोटरसाइकिल सवार युवकों ने इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. शुक्रवार देर शाम इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद हड़कंप मच गया, हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब इस प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।