
सोशल मीडिया पर अक्सर आपने कई तरह के जानवरों के वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जो विडियो दिखाने जा रहे है I उसको देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे, इसमें आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली ने किस तरह से कुछ भी की सवारी की है, जो कि काफी शरारती लग रही है I
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि किसे बिल्ली मौसी कछुए की सवारी करते हुए नजर आ रही है I ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच काफी दोस्ती है I इसको लेकर कई तरह के यूजर्स में सोशल मीडिया पर काफी कमेंट किए हैं, आप इस वीडियो को यहां पर देख सकते हैं I
वीडियो में दिखाई दे रहा है, कि जैसे बिल्ली कछुए की सवारी करती हुई उसके ऊपर बैठी हुई है I बिल्ली को सवारी करते हुए देखने के बाद लोग अपने-अपने अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है I कुछ लोग बिल्ली मौसी और कछुए के बीच में प्यार होने की बात भी कह रहे हैं I इसके साथ ही कई लोगों ने कहा है कि क्या वो बिल्ली मौसी को लेकर भाग के जाने वाला है I इस तरह के कमेंट से आपको इसमें देखने को मिल जाएगा I
Kitty’s new Uber ride..🐈🐢🚕😅 pic.twitter.com/ij7AP8PGpG
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) March 29, 2022
इस बिल्ली मौसी और कछुए का प्यार देखकर लोगों को काफी अजीब लग रहा है I यह वीडियो किसी घर का लग रहा है, जिसमें पालतू बिल्ली और उनका पालतू कछुआ एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं I यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आप भी इस वीडियो को यहा पर आसानी से देख सकते हैं और इन दोनों को देखकर आपकी क्या राय है, हमे जरूर बताये I