सोशल मीडिया पर लड़ाई – झगड़े से जुड़े काफी वीडियोस देखने को मिलते हैं इन वीडियो में लड़ाई ज्यादातर मजाकिया किस्म की होती है जिसे देखकर हमारी कंट्रोल नहीं होती। अभी ऐसा ही एक चाचा और चाची का वीडियो देखा जा रहा है जिसमें किसी बात पर दोनों के बीच बहस होती है और बात लड़ाई तक पहुंच जाती है कुछ देर बाद दोनों के बीच थप्पड़ों की बरसात होती है चाची, चाचा की मार – मारकर बुरी हालत कर देती है।
चाची ने मार-मार कर चाचा की हालत खराब कर दी
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर खड़े चाचा और चाची में बहस शुरू हो जाती है फिर गुस्से में चाचा यहां चाची को थप्पड़ लगा देते हैं उनकी इस हरकत से चाची आग बबूला हो जाती है और उसके बाद जो होता है वह देखने लायक होता है । चाची, चाचा को इतना मारती है कि उनकी धोती तक खुल जाती है और इस पिटाई के बाद वह पूरी तरह हिल जाते हैं।
View this post on Instagram
चाचा जी और चाची के लड़ाई से जुड़ा यह वीडियो butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘लड़ाई करने से प्यार बढ़ता है.’ ज्यादातर यूजर्स इस पर हंसी की इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.