Viral Video : चाची की पिटाई से बुरी तरह दहल गए चाचाजी, भागने लगे तो धोती भी खुल गई मगर बच नहीं पाए

Chacha ji Ka Video

सोशल मीडिया पर लड़ाई – झगड़े से जुड़े काफी वीडियोस देखने को मिलते हैं इन वीडियो में लड़ाई ज्यादातर मजाकिया किस्म की होती है जिसे देखकर हमारी कंट्रोल नहीं होती। अभी ऐसा ही एक चाचा और चाची का वीडियो देखा जा रहा है जिसमें किसी बात पर दोनों के बीच बहस होती है और बात लड़ाई तक पहुंच जाती है कुछ देर बाद दोनों के बीच थप्पड़ों की बरसात होती है चाची, चाचा की मार – मारकर बुरी हालत कर देती है।

चाची ने मार-मार कर चाचा की हालत खराब कर दी

Chacha Chachi Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर खड़े चाचा और चाची में बहस शुरू हो जाती है फिर गुस्से में चाचा यहां चाची को थप्पड़ लगा देते हैं उनकी इस हरकत से चाची आग बबूला हो जाती है और उसके बाद जो होता है वह देखने लायक होता है । चाची, चाचा को इतना मारती है कि उनकी धोती तक खुल जाती है और इस पिटाई के बाद वह पूरी तरह हिल जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🦋 MAHI 🦋 (@butterfly__mahi)

चाचा जी और चाची के लड़ाई से जुड़ा यह वीडियो butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘लड़ाई करने से प्यार बढ़ता है.’ ज्यादातर यूजर्स इस पर हंसी की इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

Back To Top
error: Please do hard work...