चाचाजी ने गजब परफॉर्मेंस से धर्राटे काट दिए, दूसरे वाले तो एक कदम और आगे निकले

CHACHA JI SINGING

देखे जा रहे वीडियो में दो चाचाओ ने अपनी सिंगिंग परफॉर्मेंस से कुछ इस तरह धमाल मचाया कि लोग उन पर से अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से हर कोई अपनी कला का प्रदर्शन करता नजर आता है। बच्चे हो या बूढ़े सभी अपने डांस या सिंगिंग किसी भी टैलेंट के माध्यम से इंटरनेट पर धमाल मचाते दिखाई देते हैं। हाल ही में ऐसा ही धमाल मचाने वाला वीडियो दो बुजुर्गों का देखा जा रहा है।जिसमें दोनों चाचा जी ने स्टेज पर सिंगिंग से कुछ इस तरह का परफॉर्मेंस दिया की लोग वहां तालियां पीटते दिखाई दिए।

चाचा जी का कमाल का सिंगिंग परफॉर्मेंस

chacha ji SINGING

वायरल हो रहे वीडियो में एक स्टेज पर दो बुजुर्ग चाचा जी सिंगिंग परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। देखने में यह सीन किसी ग्रामीण क्षेत्र का लग रहा है जैसी प्रोग्राम शुरू होता है एक चाचा माइक पकड़कर गाना गाते हैं और दूसरे हारमोनियम पर बैठे हारमोनियम बजाते है। दोनों अपनी सिंगिंग का कुछ इस तरह समा मानते हैं कि देखने वाले लोग खुशी से खिलखिला उठते हैं।

सिंगिंग के दौरान चाचा के गजब के एक्सप्रेशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reels Parivaar (@reels_parivaar)

वीडियो में देखा जा सकता है कि परफॉर्मेंस के दौरान हारमोनियम बजाने वाले चाचा जिस तरह के एक्सप्रेशन दे रहे हैं लोगों को बहुत खूब पसंद आ रहा है। उनके परफॉर्मेंस पर लोग खूब तालियां बजा रहे हैं। दोनों के इस सिंगिंग परफॉर्मेंस के वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर reels_parivaar नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया। जिसे अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...