देखे जा रहे वीडियो में दो चाचाओ ने अपनी सिंगिंग परफॉर्मेंस से कुछ इस तरह धमाल मचाया कि लोग उन पर से अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से हर कोई अपनी कला का प्रदर्शन करता नजर आता है। बच्चे हो या बूढ़े सभी अपने डांस या सिंगिंग किसी भी टैलेंट के माध्यम से इंटरनेट पर धमाल मचाते दिखाई देते हैं। हाल ही में ऐसा ही धमाल मचाने वाला वीडियो दो बुजुर्गों का देखा जा रहा है।जिसमें दोनों चाचा जी ने स्टेज पर सिंगिंग से कुछ इस तरह का परफॉर्मेंस दिया की लोग वहां तालियां पीटते दिखाई दिए।
चाचा जी का कमाल का सिंगिंग परफॉर्मेंस
वायरल हो रहे वीडियो में एक स्टेज पर दो बुजुर्ग चाचा जी सिंगिंग परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। देखने में यह सीन किसी ग्रामीण क्षेत्र का लग रहा है जैसी प्रोग्राम शुरू होता है एक चाचा माइक पकड़कर गाना गाते हैं और दूसरे हारमोनियम पर बैठे हारमोनियम बजाते है। दोनों अपनी सिंगिंग का कुछ इस तरह समा मानते हैं कि देखने वाले लोग खुशी से खिलखिला उठते हैं।
सिंगिंग के दौरान चाचा के गजब के एक्सप्रेशन
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि परफॉर्मेंस के दौरान हारमोनियम बजाने वाले चाचा जिस तरह के एक्सप्रेशन दे रहे हैं लोगों को बहुत खूब पसंद आ रहा है। उनके परफॉर्मेंस पर लोग खूब तालियां बजा रहे हैं। दोनों के इस सिंगिंग परफॉर्मेंस के वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर reels_parivaar नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया। जिसे अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।