चुनाव के समय आरोप प्रत्यारोप का आरोप चलता रहता है I ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी भीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली के बहाने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी परनिशना साधा है, जिसमे आरोप लगाते हुए जबरदस्त तरीके से हमला किया है।
इस बयानबाजी में योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि “चांदनी रात तो चोरों को अच्छे लगती है” यहा आपको बता दे की योगी आदित्यनाथ बिजली की बात कर रहे थे। इस पर उन्होंने कहा कि क्या पांच साल पहले किसी को बिजली मिली थी? एसपी/बीएसपी सदस्य अंधेरे में रहने के आदी थे। एक मुहावरा है “चांदनी रात चोरो (चोर) को अच्छी लगती है”, इसके बाद उन्होंने कहा की इन घंटों में इन्होने लूटा है । लेकिन आज की सरकार ने बिजली नि:शुल्क प्रदान की है और आज यहा के हर घर रोशन है।
इस बयानबाजी में योगी ने राहुल गांधी और अखिलेश पर तंज कसते हुए बताया की, मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान, लड़कों की यह जोड़ी गायब हो गई थी। एक लखनऊ में दंगों को संचालित कर रहा था और दूसरा दिल्ली से इसे देख रहा था। उन्होंने इसमे कहा भी है, की
आज वह जानते है, बीजेपी उनकी गर्मी को ठंडा कर सकती है। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने UP में जनता को हर सुविधा डबल और ट्रिपल तरीके से दी है। उन्होंने इसमे बताया की आज से 5 साल पहले इस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हालत क्या हुआ करती थी? इसमे किस तरह से गुंडाराज सामने आया है I यहा पर कभी भी त्यौहार आने पर यहां पर दंगा होता था। हर दंगे के बाद महीनों तक कर्फ्यू चलता था, लेकिन आज की परिस्थिति उससे कई अलग है I
Did anyone get electricity five years ago? SP/BSP members were used to living in darkness; there’s a phrase “chandni raat choro (thieves) ko achhi lagti hai”, they looted in these hours. Today, every house is illuminated, free of cost: UP CM Yogi Adityanath in Bijnor pic.twitter.com/Z1S938bKK7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 7, 2022
इसके साथ ही योगीजी ने अपील करते हुए कहा कि अगर यहां के 100% लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है, तो वैक्सीन के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों को उनके वोटों से सामने वाली पार्टी को तमाचा देने का समय आ गया है। ‘मोदी’/’बीजेपी’ वैक्सीन को लेकर इस समय दोनों पार्टियों के बिच काफी बयान बाजी चल रही है I
उन्होंने यह भी कहा की, राज्य में विकास भी होगा और जनता के पैसे को दीवार में चिनवा देने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलाने का काम भी जारी रहेगा।