आप सब जानते है की कोरोना महामारी के चलते कई लोग जान गवा चुके है और बहुत से लोग अपने कीमती लोगो को खो चुके है। इस महामारी से बचने के लिए आज पूरी दुनियाभर में वेक्सिनेशन की प्रोसेस चल रही है। कई लोग वेक्सिनेशन के लिए जागरूक हो चुके है और उन्होंने वेक्सीन लगवा भी ली है, लेकिन आज भी कई लोग ऐसे है जो वेक्सीन लगवाने से डर रहे है। आज हम इसी से जुड़ा एक किस्सा आपको बताने जा रहे है।
आज कल इंटरनेट का जमाना है और आज कल सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीरें आसानी से चर्चा में आजाती है। कुछ तस्वीरें बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में आजाती है। आज हम ऐसी ही एक तस्वीर के बारे में बात करने जा रहे है जो सुर्ख़ियों में छायी हुई है। यह तस्वीर में एक अंकल ने काम ही कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से वह सबके दिलो पर छाए हुए है तो आईये जानते है इस तस्वीर में क्या है।
This image doing the rounds- our favourite snack, and a responsible street vendor showing us the way forward. #getvaccinated @NHMMeghalaya @CMO_Meghalaya @MeghalayaT pic.twitter.com/PVdK784rhq
— District Task Force for COVID-19 Vaccination EKH (@DistrictEkh) July 13, 2021
यह अंकल हम सबके लिए एक मिसाल बनकर साबित हुए है। इस फोटो में यह अंकल सिर्फ अच्छे से मास्क तो पहने है लेकिन इन्होने अपने चना, मूंगफली और नमकीन रखने वाले बॉक्स पर “वेक्सीनेटेड” भी लिखवा रखा है और चने बेचने वाले इन अंकल की फोटो सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से वायरल हो रही है। लोग जमकर इस फोटो को पसंद कर रहे है।
‘जिम्मेदारी’ दिखती है, तस्वीर बोलती है..
कृपया #Mask पहनिए….#GetVaccinated #MaskUpIndia pic.twitter.com/Ky3cv5bRR1
— DC Hazaribag (@DC_Hazaribag) July 14, 2021
इस फोटो पर यूज़र अपनी प्रतिक्रियां दे रहे है, एक और जहाँ कुछ लोग महामारी को लेकर लापरवाही बरत रहे है वही एक और इस महामारी को लेकर जागरूक भी है। कई लोग अपने काम के जरिये वेक्सिनेशन के प्रति जागरूकता दिखा रहे है और बता रहे है की वेक्सीन लगवाना कितना जरुरी है। यह तस्वीर सोशल मीडिया के ट्विटर पर शेयर की गयी है।
फोटो शेयर करने वाले ने साथ में कैप्शन में यह भी लिखा है “हमारे पसंदीदा स्नैक्स और एक जिम्मेदार स्ट्रीट वेंडर, हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखा रहा है”। अब तक इस तस्वीर को 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।