आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट सबसे ज्यादा सामने आने वाला है, इसमे कई कंपनिया अपने वाहन को लाएगी। इसका सीधा कारण पेट्रोल डीजल के बढ़ते दान है, जिसके लिए एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ये गाड़ियां आम जनता को अपने फीचर्स और स्टाईल के दम पर लुभाने के लिए तेयार रहेगी।
आज के समय में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने भी लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर बढ़ाया है। इसी कड़ी में मारुती भी अपनी Electric Car लाने वाली है। आने वाले समय में आप बिजली से चलने वाले वाहनों को खरीदना पसंद करगे आपको बता दे की इंडिया के EV बाजार में अब एक और बड़ा नाम Maruti Suzuki का भी जुड़ने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह भी अपनी इलेक्ट्रिक कार इंडिया में लॉन्च करेगी, इसमें लोगो को काफी खाशियत देखने को मिलेगी।
वर्तमान में इंडियन मारुति और जापानी सुजुकी भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बड़े हिस्से पर राज कर रहे हैं। इसलिए यह आप अगला कदम इलेक्ट्रिक कार में रख रही है। Maruti Suzuki की गाड़ियां लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है और इस कंपनी पर भारतीय अपना भरोसा भी जताते हैं। माना जा रहा है की महंगी इलेक्ट्रिक कारों को यह कम्पनी बड़ी टक्कर देने वाली है।
कब तक लांच करेगी Maruti अपनी कार
कंपनी ने बताया की वह अपनी इलेक्ट्रिक कार जरूर लॉन्च करेगी, लेकिन साथ ही मारुति सुजुकी ने यह भी बता दिया है कि इस सेग्मेंट के लिए वह कोई जल्दबाजी नहीं करने वाली है। वह इसमे थोडा समय लेने के बाद ही अपनी कार को लौंच करेगी। यह साल 2025 से पहले अपनी कार नहीं लाएगी।
यानी इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार के लिए अभी लंबा इतजार करना होगा, इसके पहले कई कम्पनी अपनी कार को मार्किट में ला सकती है। कंपनी का प्लान है कि वह इंडिया में हर महीने 10,000 कार को लाँच करेगी और मार्किट में अपनी कार का विस्तार करेगी।
सस्ती होगी इनकी कार
कंपनी ने बताया है, की इस वक्त EV ecosystem की बहुत सी चीजें अलग-अलग कंपनियां बना रही हैं। जिसमे batteries, charging infrastructure और electric supply जैसे पार्ट्स का निर्माण कर रही है। लेकिन इन सभी की तुलना में मारुती के पार्ट्स काफी सस्ते होंगे। कम्पनी का मानना है की तीन साल इंतजार करने के बाद शायद लोगो को अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ती कार प्राप्त हो जायेगी।