छतरपुर की एक डांसिंग गर्ल का वीडियो हुआ वायरल। इस वीडियो में लड़की किसी धार्मिक स्थल पर गलत तरीके से डांस करती नज़र आयी। हिंदूवादी संगठनो ने किया इसका विरोध। लड़की ने बाद में मांगी माफ़ी।
अभी कुछ समय पहले इंदौर में एक डांसिंग गर्ल का मामला सामने आया था। जिसमे वह मंदिर में डांस करती नज़र आ रही थी वह मामला शांत हुआ नहीं की एक नया मामला सुनने को मिला छतरपुर की यह लड़की जनराय टोरिया मंदिर में बॉलीवुड गाने पर डांस करती नज़र आयी। जिसका काफी विरोध किया गया। कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इसे अ*श्लील डांस बताते हुए पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं इस पर लड़की का कहना है कि यह वीडियोज ही उसकी कमाई का एकमात्र जरिया हैं।

यह वीडियो छतरपुर की एक लड़की का है। यह लड़की इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती है और उसके 25 लाख फॉलोवर्स हैं। आरती साहू नाम की एक वीडियो क्रिएटर ने इसका यह वीडियो शूट किया यह लड़की फिल्मी गाने पर बेहद भड़काऊ अंदाज में डांस करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होते ही विवाद शुरू हो गया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर के बाद अब छतरपुर के इस #DanceVideo पर बबाल. जन टोरिआ मंदिर परिसर में नाच कर विडीओ वायरल करने पर हिंदू संगठनों ने एतराज किया शिकायत की @ABPNews @drnarottammisra #Dance #MP pic.twitter.com/ttF5McsZFW
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) September 26, 2021
इस लड़की का यह वीडियो बजरंग दल के हाथ लगने के बाद इस मामले पर बजरंग दल द्वारा पुलिस को शिकायत की गयी। परिणामस्वरूप छतरपुर पुलिस के डीएसपी शशांक जैन का कहना है कि बजरंग दल ने पुलिस से शिकायत की है। इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद यह न्यूज़ भी आयी की वीडियो क्रिएटर आरती ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में माफी मांग ली है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगे से वह किसी धार्मिक स्थल पर वीडियो शूट नहीं करेंगी।