‘हम सभी बच्चो के कई विडियो को रोजाना सोशल मीडिया पर देखते है, इसमे से कई इतने मजेदार होते है, की आप इनको भूल नही पाते है I इन दिनों एक एसा ही विडियो वाइरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमे एक बच्चा अपनी माँ की शिकायत भगवान से करते हुए देखा जा सकता है I
इसको देखकर आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी I आप देख सकते है, की वीडियो में एक क्यूट बच्चा अपनी मां से इतना तंग दिखाई देता है कि भगवान से मां बदलने की मांग कर देता है I हम सभी आपने अक्सर मम्मियां को अपने बच्चे को पढ़ाने बैठती हैं, तो बच्चे अपनी मम्मी के तंग हो जाते हैं I .
इसके लिए वह उनसे बचने के लिए अलग अलग प्रयास करते रहते है I सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक बच्चे का मजेदार विडियो देखने को मिल रहा है I
मां से तंग आकर की भगवान से शिकायत
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है, की एक बच्चा अपनी बुक लेकर पढ़ रहा है, उसको उसकी मां उसे जबरदस्ती पढ़ा रही है, मां बच्चे से होमवर्क पूरा करने को कहती दिख रही है I वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है, लेकिन मम्मी की जिद के आगे उसे पढ़ना पड़ रहा है I ऐसे में बच्चा शिकायत करते हुए देखा जा सकता है I
View this post on Instagram
वह भगवान जी से मां बदलने की मिन्नत करने लगता है I और कहता है, की ‘भगवान जी मुझे बदल के दूसरी मम्मी दे दो, कौन सी मम्मी पैदा कर दी है.’ वीडियो में बच्चे के बोलने का अंदाज बहुत ही निराला है, जिसे आप भी देखना पसंद करेगे I
इस विडियो को raavya_020316 नामक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है I यह वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक 3.7 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा इसको देखा जा चूका है, और इसमे आपको लोगो के कई मजेदार कमेंट भी देखने को मिलेगे I वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘7G वाले बच्चे’ आप भी इस विडियो को यहा देख सकते है I