मां के बारे में तो हम सभी जानते है, की यह अपने बच्चो का कितना ध्यान रखती है I अपने बच्चों का ध्यान वह घर हो या ऑफिस हो कही पर भी पूरी तरह से नजरे उसी के उपर होती है I काम के साथ सब बच्चों की देखभाल भी करती है लेकिन इसके लिए वह कभी शिकायत का मौका नहीं देती है I
मां के ऊपर घर की जिम्मेदारी और ऑफिस की जिम्मेदारी स्कूल की जिम्मेदारी होती है I उसके बावजूद भी वह अपने बच्चों का बहुत अच्छे से ध्यान रखती है कभी शिकायत का मौका नहीं देती है I सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें मां ने बच्चे को स्विमिंग पूल घुसने से पहले ही बचा लिया है I
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है, की किस तरह से एक छोटा लड़का पानी के किनारे खड़ा हुआ है और कुछ ही सेकंड में लड़का पाने के भीतर कूदने वाला है I लेकिन आप देख सकते हैं कि किस तरह मां ने बच्चों को एकदम से पीछे खींच कर उसकी जान बचाई I लड़का स्विमिंग पूल में डूबता उससे पहले मां ने उसकी जान बचा ली, यदि वह समय पर ऐसा नही करती तो हो सकता है, की उसकी जान भी इसमे जा सकती थी I
Mother of the year!👏 pic.twitter.com/TIXn8P85gx
— Figen (@TheFigen) April 30, 2022
अब आप वीडियो देख सकते हैं कि मां ने उसकी जान बचाने के लिए किस तरह से उसका ध्यान रखा होगा I इस विडियो को अभी इंस्टाग्राम टि्वटर पर काफी वायरल हो रहा है I जिसमें मां ने बच्चे की जान बचाई I इस विडियो पर अभी तक 14000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और जिसमे सभी ने मां को मदर ऑफ द फायर कहां है I आप भी इस विडियो को यहा पर देख सकते है और अपने कमेंट इसमे दे सकते है I