सड़क किनारे बैठे बच्चे को पढ़ाता दिखा ट्रैफिक पुलिसकर्मी, जिसका फोटो हुआ वायरल I

Traffic Police Viral Photo

सोशल मीडिया पर इस समय कोलकाता पुलिस द्वारा अपने ऑफिशल अकाउंट से तस्वीर शेयर की गई तस्वीर काफी वायरल हो रही है I इसके साथ एक लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखी गई है इस पोस्ट को पढ़कर आप भी काफी खुश होंगे तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि किस तरह से ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क किनारे किताब लेकर बैठे एक 8 साल के बच्चे को पढ़ाते हुए नजर आ रहा है I

फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है, कि शिक्षक सिपाही जब भी वह ड्यूटी पर होते हैं साउथ स्टेशन गार्ड के पास जिस प्रकार अपने पास रख पर खेलते हुए लड़के को देखते हैं, लड़के की मां किसी होटल में काम करती और बेटे स्कूल में पढ़ाती भी है, लेकिन वहां पढ़ाई में रुचि कम हो रही थी उसके बड़ी चिंता लगी रहती थी I

जिसके बाद उस लड़के को पढ़ाने के लिए यह इंस्पेक्टर उसकी मदद करता है I जब भी उनकी ड्यूटी उसी चौराहे पर लगती है तो वह ट्रैफिक निगरानी करते हुए उस बच्चे को पढ़ाते हैं और उसकी मदद करते हैं I इसके लिए वह अपने हाथ में छड़ी भी रखते और बच्चे को खड़े होकर क्लास लेते हैं बच्चे का टीचर बनकर सार्जेंट कोर्स उसे होमवर्क करवाते हुए देखे जा सकते है I

इस तरह से वह लड़के की काफी मदद भी करते हुए देखे जा सकते है I बच्चे को पढ़ाते हुए देख उसकी माँ ने बताया की, उसके बच्चे को नया टीचर मिला है तब से उसकी पढ़ाई में काफी सुधार भी देखा गया है I

पुलिस वाले को इस तरह से बच्चे को पढ़ाने का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उस पुलिस वाले की काफी तारीफ भी कर रहे हैं, कि वह बच्चे को किस तरह से पढ़ा रहा है और उसकी मदद कर रहा है I

Back To Top
error: Please do hard work...