सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए यह कहा नहीं जा सकता। अभी ऐसे ही एक चोर का वीडियो (Chor Ka Video) जमकर वायरल (Viral Video) होता दिखाई दे रहा है। जिसमें वह चुपचाप से एक शादी में घुस आता है और फिर मैरिज हॉल में बैठे दूल्हे के पास बैठ कर कुछ इतनी चालाकी से सेहरे में लगे हुए नोटों को चुराता है कि उसे देखकर किसी को उस पर शक नहीं होता। लेकिन पूरी घटना किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली और अब यह तेजी से वायरल होती दिखाई दे रही है।
इतनी चालाकी से चोरी की किसी को नही लगी भनक
वीडियो में देखा जा सकता है दूल्हा मैरिज हॉल में स्टेज के सामने बैठा हुआ है और उसके गले में नोटों का सेहरा लटका हुआ है। इधर चोर दूल्हे को अपना शिकार बना कर उसके पास आकर बैठ जाता है और धीरे-धीरे सेहरे के नोट को तोड़कर अपनी जेब में रखने लगता है। वह अपनी चोरी को इतनी अंजाम देता है किसी को शक नहीं होता दूल्हा भी इस बात को नहीं समझ पाता।
View this post on Instagram
वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर funtapp नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया। वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और इस पर लोगों के खूब सारे कमेंट पर देखने को मिल रहे है।