सोशल मीडिया पर काफ़ी सारे वीडियोस देखने को मिलते है। अभी वायरल एक वीडियो में एक शख्स कैसे पानी में छलांग लगा रहा है यह देखकर आप की हंसी नहीं रुकेगी।
इंटरनेट पर वीडियोस का खजाना है यहाँ आये दिन नई – नई वीडियोस हमे देखने को मिल जाती है कुछ हमे हंसती है तो कुछ हमे रुलाती है अभी ऐसे ही एक शख्स की वीडियो हमे खूब हंसाने वाली है।

वीडियो में शख्स एक बोतल से जमीन पर पानी डालता है और फिर बोतल को फेंक कर खुद पानी में कूदता है। वीडियो को इस तरह से एडिट किया है मानो शख्स थोड़े से पानी में डूब गया हो। इस वीडियो को देखकर लोगो की हंसी नहीं रुक रही। शख्स की यह नमूने जैसी हरकत लोगो का खूब मनोरंजन कर रही है।
वीडियो इंस्टाग्राम के m .s rathore नाम के एक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ” सब के सब एक से बढ़कर एक है.” इस पर यूजर्स ने अपनी अलग – अलग प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा है ‘चुल्लू भर पानी में डूब गया ‘ तो एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘वाह क्या जादू दिखाया है ‘.