उत्तर प्रदेश में बीते पांच सालों में जिस तरह से माफिया, गुंडों का राज खत्म करने की मंशा जिस तरह से सीएम योगी की रही है उस तरह से अभी तक कोई ऐसा नेता नहीं है जिसने गुंडा राज खत्म करने के लिए इस तरह से कार्य किया हो। और यही कारण है की आम जनता योगी को उनके इस कार्य की वजह से काफी हद तक पसंद करती हैं। लेकिन योगी भी अपने इस कार्य में कहा पीछे रहने वाले थे। एक बार फिर योगी ने अपनी सभा से गुंडे माफियाओं को खुली चुनौती दे दी हैं।
मई और जून में शिमला बना दूंगा
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कड़क बयानों में बेसुमार होते हैं। उनके भाषण हर किसी को काफी पसंद आते है और वह कभी भी खुली चुनौती देने से पीछे नहीं हटते। जिस तरह से योगी ने अपने कार्यकाल में काम किया और गुंडाराज काफी हद तक कम किया है ठीक उसी तरह से वह अपनी सभाओं में भी उसी लहजे में माफियाओं को डराने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक सभा में चुनौती देते हुए कहा की, “ये गर्मी जो अपनी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न…. मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूँ…”
ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न…
…मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूं… pic.twitter.com/NoHJIxBLG9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2022
योगी आदित्यनाथ के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से हर तरफ यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं।