खतरनाक कोबरा सांप को, गर्मी में पानी से नहलाते हुए शख्स का विडियो हुआ वाइरल, देखे I

cobra bath in summer virl video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं, कि एक शख्स किस तरह से ब्लैक कोबरा को नहलाते हुए दिखाई दे रहा है, जिसको देखकर आप भी डर जायेगे I

इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं ,कुछ लोगों ने कहा है कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से यह सब से यह कोबरा सांप को नहला रहा है I आप वीडियो में देख सकते कि किस तरह से, एक शख्स कोबरा सांप को बाल्टी भर कर पानी से नहलाते हुए देखा जा सकता है I

वही देखा जा रहा है, की फन उठाकर कोबरा सांप उसके पास ही बैठा है, लेकिन वह किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, ना ही उसने किसी तरह से इस को नुकसान पहुंचा है I वह आराम से पानी से नहाते हुए देखा जा सकता है I

कुछ लोगों का तो कहना है कि यह शख्स कोई सांप का एक्सपर्ट है, शख्स को ट्रेंड सांप पकड़ने वाला बताया जा रहा है I देखा जा सकता है कि वह कैसे कोबरा के सिर पर हाथ फेर रहा है और फिर पानी डाल रहा है I जो अपने पालतू सांप की तरह इस कोबरा को नहला रहा है और इसको डर भी नहीं लग रहा है I और ना ही यह किसी को कोई नुकसान पहुंचा रहा है I

इस समय सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं, कि एक कोबरा सांप को निडर होकर किस तरह से नहला रहा है I इसको अभी तक लाखों लोगों द्वारा देखा गया है साथ ही इसमें कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है,जिन्हें आप यहा देख सकते है I अभी तक इस विडियो को कई लोगो द्वारा देखा जा चूका है और इसको आगे भी लोग देख रहे है और अपने कमेंट इसमे दे रहे है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saurabh Jadhav 2110 (@rasal_viper)

Back To Top
error: Please do hard work...