इंटरनेट पर कमाल का वीडियो वायरल (Viral Video) होते देखा जा रहा है। जिसमें होटल के बाहर रखी बिरयानी की देग अचानक से पानी में बहती हुई दूर भागती नजर आ रही है।
तैरकर भाग गई बिरयानी की देग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) हैदराबाद का बताया जा रहा है जहां एक होटल के बाहर बिरयानी की देग को अचानक तैरकर भागते हुए देखा जा रहा है । होटल का मालिक उसे रोकने की खूब कोशिश करता है। मगर वह काफी दूर तक चली जाती है ।इधर होटल में बैठे ग्राहक भी बिरयानी को खुद से दूर जाता हुआ देख रहे हैं।
यह सब बातें पढ़ कर हमारे दिमाग में यही चल रहा है कि क्या कभी किसी देग को ऐसे अचानक अपने आप चलते हुए देखा जा सकता है । पूरा मामला हैदराबाद के नवाब साहेब कुंता जिला का बताया जा रहा है। जहा पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते सड़को पर काफी पानी भर रहा है और इस बारिश का पानी लोगो के घरो और दुकनों में भी भरने लगा है।
यहाँ के ‘अदीबा होटल’ के बाहर सड़क पर भी खूब पानी भर गया. पानी भी इतना ज्यादा कि होटल के बाहर रखी बिरयानी की देग तैरकर दूर जा पहुंची. कुछ ही सेकण्ड्स के इस वीडियो को अब तक लाखो बार देखा जा चूका है।
Somebody is going to be unhappy for not getting his biryani order.#Hyderabad #HyderabadRains pic.twitter.com/OPdXsjSoKs
— Ibn Crowley (@IbnFaraybi) July 28, 2022
वीडियो पर यूज़र्स के कम्नेट्स भी लगातार देखने को मिल रहे है ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि देग तैरकर भाग गई. एक यूजर ने लिखा कि बिरयानी ना मिलने पर कोई नाखुश होने वाला है. एक यूजर ने इसे तैरती हुई बिरयानी बताया है. एक कमेंट में कहा गया कि दम बिरयानी की ऐसी की तैसी, नया धमाल है तैरती बिरयानी.