राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई: किसी ने रेत पर बनाई तस्वीर, तो किसी ने पत्थर पर उकेरा शानदार चित्र

गुरुवार को राष्ट्रपति का चुनाव जीत लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू (Rashtrapati Draupadi Murmu) को लोग अपने – अपने स्टाइल में बधाई देते नजर आ रहे हैं । कोई समुद्र की रेत से उनकी तस्वीर बना रहा है,तो कोई पत्थर पर चित्र बनाकर उन्हें बधाई दे रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद माननीय राष्ट्रपति साहिबा का लोग अपने स्टाइल में बधाई देकर सम्मान कर रहे है ।

अपनी कला के जरिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं

मुर्मू देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली पहली आदिवासी महिला और दूसरी महिला है ।यह हमारे देश के लिए काफी गर्व की बात है ।और इस मौके पर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने समुद्र की रेत पर उनकी तस्वीर बनाकर उन्हें जीत की बधाई दी। वही एक चित्रकार ने पत्थर पर चित्र बनाकर द्रोपदी मुर्मू को बधाई दी।

पुरी के समुद्र तट में द्रौपदी मुर्मू

ओडिशा के पूरी समुद्र तट पर फेमस सैंड आर्टिस्ट द्वारा बधाई देते हुए मुर्मू की तस्वीर बनाई गई और इसके साथ सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने तस्वीर में लिखा कि ‘congratulations people ‘s president of india ” भारत की जनता को राष्ट्रपति की बधाई. ’ऐसे ही सुमन दाभोलकर नाम के एक चित्रकार ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बधाई देते हुए पत्थर पर उनका चित्र बनाया। चित्रकार ने कहा कि आदिवासी समाज की महिला का देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचना देश के लिए व देश के सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है । ऐसे में वह अपनी कला के जरिए अपनी शुभकामनाएं दे रहा है ।

Back To Top
error: Please do hard work...