कांग्रेस ने महाराष्ट्र में माइनॉरिटी सेल के एक नेता रुबेल शेख के बहाने बीजेपी को घेरते हुए पूछा की – क्या यह संघ जिहाद हैं ? दरअसल कांग्रेस नेता का कहना है की रुबेल शेख अवैध रूप बांग्लादेशी घुसपैठिया हैं जिसे उत्तरी मुंबई में बीजेपी के माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष के रूप में काम करता रहा हैं।
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने एक फोटो शेयर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमे बीजेपी संसद गोपाल शेट्टी और रुबेल शेख नजर आ रहे हैं। सचिन सावंत ने फोटो शेयर करते हुए बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया और पूछा की क्या यह संघ जिहादी हैं?
भाजपा का अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष बांग्लादेशी निकला। यही भाजपा का संघजिहाद है क्या? pic.twitter.com/FEUVtF2U3o
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) February 19, 2021
जिसका जवाब गोपाल शेट्टी ने देते हुए कहा की वह व्यक्ति (रुबेल शेख) पार्टी में काम करना चाहता था लेकिन जैसे ही हमें पता लगा की वह व्यक्ति बांग्लादेश का है जो की अवैध रूप से घुसा हैं तो हमने उसे तुरंत रोक दिया। साथ ही गोपाल शेट्टी ने सचिन सावंत को जवाब देते हुए कहा की जिस व्यक्ति के नाम की घोषणा ही हमने नहीं की उस व्यक्ति के बारे में सत्ता दल की तरफ से यह कहना निंदनीय हैं।
बता दे की रुबेल शेख को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया हैं जिसके पास से नकली दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं।