इस समय सोशल मीडिया पर Kissing Video Viral हो रहा है, जो की इस समय लोगो के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है I इसमे एक कपल सरेआम रेलवे स्टेशन पर एक-दूसरे को Kiss करता हुआ दिहायी दे रहा है I उन्हें वहा आने जाने वाले लोगो से भी बिलकुल शर्म नही आ रही है I
प्रेमी-प्रेमिका के किसिंग वीडियो ने मचाया बवाल
एस वीडियो के सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है I यह विडियो माहाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे डोंबिवली रेलवे स्टेशन का है I डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर लोग आते-जाते रहे,
एस विडियो में आप देख सकते है, की किस तरह से एक कपल सरेआम एक-दूसरे को Kiss करता रहा I आपको बता दे की इस विडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है I
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक लड़का और एक लड़की प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े होकर एक-दूसरे को किस करने में इतना मशगूल थे, की उन्हें किसी की परवाह नहीं थी I यह उस दोरान एक दूसरे को लगातार Kiss और Hug करते रहे और उनका विडियो बन गया I
घटना मुंबई से सटे ठाणे जिले के डोंबिवली रेलवे स्टेशन की है I पुलिस इस वीडियो के सत्यता की जांच में जुट गई है, इस विडियो को देखने के बाद कई लोग हेरान है, की इस थर की हरकत कोई एसी जगह पर केसे कर सकता है I
यात्री द्वारा बनाया गया यह विडियो
डोंबिवली रेल्वे स्टेशनवर तरुण-तरुणी किसिंग करत असतानाचा व्हिडीओ व्हायरल pic.twitter.com/GUAXXjdWS8
— Anish Bendre (@BendreAnish) March 12, 2022
जब वहा पर कपल एक-दूसरे को सरेआम किस कर रहा था, उस समय किसी यात्री ने अपने फोन से वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, उसके बाद यह आग की तरह वाइरल हो गया I इसमे कई लोगो के आपको कमेंट भी देखने को मी जायेगे I इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि कपल को कम से कम आने-जाने वाले लोगों के बारे में सोचना चाहिए था I इस समय उनके खिलाफ पुलिस से केस दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी I