सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) होता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में एक गाय और उसका बछड़ा सड़क पर खड़े होकर पानी पूरी खाते नजर आ रहे हैं । इस तरह का दृश्य शायद ही पहले आपने कभी देखा होगा।
इंटरनेट पर बेहद उटपटांग वीडियोस देखने को मिलते हैं ।लेकिन अभी एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है जिसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे ।वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ का बताया जा रहा है जहां एक गाय और बछड़ा सड़क पर खड़े होकर पानी पूरी खाते दिखाई दे रहे है ।दोनों को इस तरह साथ में खड़े देख लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
पानीपुरी की शौकीन मां – बेटी
ज्यादातर लोगों को पानी पूरी का शौक होता है लेकिन वीडियो में मां – बेटी को जिस तरह आप गोलगप्पे खाते देखेंगे। आप खुद समझ जाएंगे कि यह आपसे भी बड़े चटोरे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय और उसका बछड़ा गोलगप्पे के ठेले के पास आकर खड़े हो जाते हैं और फिर एक शख्स बारी-बारी से दोनों मां और बेटी को गोलगप्पे खिलाते नजर आ रहा है। दोनों को देख कर लग रहा है कि दोनों बड़ा स्वाद लेकर गोलगप्पे खा रही है। इस वीडियो को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
मां-बेटी साथ हों और गोलगप्पे की दुकान हो..
फिर कहना ही क्या 💕#MotherDaughter #Respectfully #beautiful pic.twitter.com/KnLjiR1lfs— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) September 25, 2022
सोशल मीडिया के ट्विटर पर शेयर यह वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन करता दिखाई दे रहा है। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और इस वीडियो पर हजारों रिट्वीट और लाइक्स भी देखने को मिल रहे है।