जब ATM से “कैश निकालने” पहुंच गई गाय, नजारा देख शख्स भी हिल गया

Cow in ATM Viral VIdeo

सोशल मीडिया पर एक एटीएम में एक गाय का वीडियो तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। वीडियो में गाय को देखकर लोगो को लग रहा है कि गाय एटीएम से कैश निकलने आयी है वीडियो को देखकर लोग इस पर अपनी अलग – अलग प्रतिक्रियाएं देते नज़र आ रहे है।

एटीएम में पहुंची गाय

Viral Video

सोशल मीडिया पर जानवरो से जुड़े काफी वीडियोस देखने को मिलते है कुछ वीडियो में जानवरो के बीच फाइट देखने को मिलती है तो कुछ ऐसे वीडियो होते है। जहा जानवरो की हरकते और उनकी क्यूटनेस हमारा ध्यान अपनी और खींचती नज़र आती है। ऐसा ही एक वीडियो एक गाय का इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। जिसमे गाय एटीएम रूम के अंदर है जो मानो खुद कैश निकालने आ पहुंची हो। वीडियो देखने में काफी मजेदार लग रहा है।

गाय को एटीएम में देख शख्स हुआ हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स एटीएम में पैसे निकलने के लिए अंदर जाता है लेकिन अंदर उसको जो देखने को मिलता है वह देखकर शख्स हैरान हो जाता है। दरअसल वो जहां कैश निकालने के लिए पहुंचा था वहां पहले से गाय बैठी थी. गाय को देखकर लोग काफी उस पर अलग – अलग प्रतिक्रियाएं देते नज़र आ रहे है। वीडियो लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है इसे अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है।

शख्स भी एटीएम में बैठी गाय को परेशान नहीं करता और उसकी मौजूदगी में ही पैसे निकल लेता है। वीडियो को ट्विटर पर @Ramshid_KT नाम के हैंडल से भी अपलोड किया गया है जिसे खूब देखा जा रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...