सोशल मीडिया पर एक एटीएम में एक गाय का वीडियो तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। वीडियो में गाय को देखकर लोगो को लग रहा है कि गाय एटीएम से कैश निकलने आयी है वीडियो को देखकर लोग इस पर अपनी अलग – अलग प्रतिक्रियाएं देते नज़र आ रहे है।
एटीएम में पहुंची गाय
सोशल मीडिया पर जानवरो से जुड़े काफी वीडियोस देखने को मिलते है कुछ वीडियो में जानवरो के बीच फाइट देखने को मिलती है तो कुछ ऐसे वीडियो होते है। जहा जानवरो की हरकते और उनकी क्यूटनेस हमारा ध्यान अपनी और खींचती नज़र आती है। ऐसा ही एक वीडियो एक गाय का इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। जिसमे गाय एटीएम रूम के अंदर है जो मानो खुद कैश निकालने आ पहुंची हो। वीडियो देखने में काफी मजेदार लग रहा है।
गाय को एटीएम में देख शख्स हुआ हैरान
वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स एटीएम में पैसे निकलने के लिए अंदर जाता है लेकिन अंदर उसको जो देखने को मिलता है वह देखकर शख्स हैरान हो जाता है। दरअसल वो जहां कैश निकालने के लिए पहुंचा था वहां पहले से गाय बैठी थी. गाय को देखकर लोग काफी उस पर अलग – अलग प्रतिक्रियाएं देते नज़र आ रहे है। वीडियो लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है इसे अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है।
When cow became ATM security guard in Rewa, Madhya Pradesh!#India pic.twitter.com/Hk6NGVeSlJ
— Ramshid (@Ramshid_KT) September 24, 2022
शख्स भी एटीएम में बैठी गाय को परेशान नहीं करता और उसकी मौजूदगी में ही पैसे निकल लेता है। वीडियो को ट्विटर पर @Ramshid_KT नाम के हैंडल से भी अपलोड किया गया है जिसे खूब देखा जा रहा है।