बेजुबान कुत्ते को मार रहा था शख्स, लोग देखते रहे, लेकिन गाय ने सींग से पटक कर इस तरह धोया, देखे विडियो

Viral Video

जानवरों के साथ अत्याचार करना किसी को भी पसंद नहीं होता है I लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग इस तरह के कार्य करते हैं, जो कि बहुत ही शर्मिंदा करने वाला होता है I जानवर बेजुबान होता है जो इन्सान द्वारा दिए दर्द को सहन कर जाता है I लेकिन इंसान उस चीज को नहीं समझता और उसके ऊपर जुर्म करते रहता है I

इस तरह की कई घटनाएं सामने आती है, ऐसी घटना एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति कुत्ते को परेशान कर रहा होता है, जिसमें आप देख सकते हैं कि उसको बचाने के लिए कोई इंसान नहीं आता है बल्कि एक गाय वहां पर आ जाती है I

यह वीडियो कुछ समय पुराना है, लेकिन इसमें सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं, कि एक शख्स कुत्ते को मार रहा है और आसपास कई लोग मौजूद है लेकिन कुत्ते को बचाने की कोशिश नहीं करते हैं I उसी बीच कुत्ते को इस तरह से पीटते हुए देख एक गाय वहां पर दौड़ते हुए आती है और उस व्यक्ति से बदला लेने के लिए अपने सिंग से उस पर हुम्ला कर देती है और उसकी जमीं पर गिरा देती और पटक कर मारने लग जाती है I

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ते को एक शख्स मार रहा है, उस समय कई लोग मौजूद रहते हैं, मगर कोई भी उस शख्स को रोकने की कोशिश नहीं करता है लेकिन इस गाय नव जब उसको देख अतो वह उसे बचने के लिए आई है I

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है, हालांकि ये वीडियो 5 महीने पुराना है, मगर अभी भी वायरल हो रहा है I इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं अभी भी आ रही हैं, एक यूज़र कमेंट करते हुए लिखता है- जैसे को तैसा. वहीं एक अन्य यूज़र कमेंट करते हुए लिखता है- गौ माता ने सही सबक सिखाया है I

Back To Top
error: Please do hard work...