ट्विटर पर एक मगरमच्छ का वीडियो देखा जा रहा है जो कि हवा में उड़ते हुए ड्रोन को अपना शिकार समझ कर उस पर लपकने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।
वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियोस काफी लोगों को देखना पसंद होते हैं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें जंगली जानवरों से डर नहीं लगता और भी उनके पास बेझिझक जाना भी पसंद करते हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे जाने माने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं जो खतरों से खेलकर ही हम तक जंगल की दुनिया की एक से एक बेहतरीन तस्वीरें पहुंचाते हैं। लेकिन कभी कभी इस पैशन के चक्कर में इंसानों को तो कई बार जानवरों को भी ज़बरदस्त धोखा हो जाता है। ऐसा ही कुछ वीडियो एक मगरमच्छ का तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है।
ड्रोन को शिकार समझकर उसपर हमला करने की कोशिश
वायरल वीडियो में नदी के बीचोबीच एक मगरमच्छ दिखाई दे रहा है. जिसके ठीक ऊपर एक ड्रोन अपनी रिकॉर्डिंग में व्यस्त है. अब ड्रोन बारे में एक मगरमच्छ को क्या ही पता होता. उसने तो अब तक आसमान में उड़ती सिर्फ चिड़िया ही देखी थी, जिसका शिकार भी उसे बेहद पसंद है लिहाजा आसमान में उड़ते ड्रोन को परिंदा समझ मगरमच्छ ने ऐसी शानदार छलांग लगाई कि ड्रोन उड़ाने वाला भी अचानक घबरा ही गया होगा. लेकिन वो जिसे परिंदा समझ रहा था वह एक मशीन निकली और उस का वार खाली चला गया।
अगर थोड़ी सी चूक होती तो ड्रोन का काम तमाम ही था. पलक झपकने भर की देरी में ही ड्रोन को अचानक ऊंचा उठाया गया वरना मगरमच्छ की छलांग से बचना उसके लिए नामुमकिन हो सकता था. अपनी नाकामी से बेचारा मगरमच्छ इतना दुखी हुआ कि वापस पानी में ही चला गया. दुबारा ड्रोन पर लपकने की उसने ना कोशिश की।
Impressive pic.twitter.com/AfBG40jXkV
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) November 4, 2022
वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नाम के हैंडल द्वारा शेयर किया गया। इस वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।