बंगाल की शेरनी लेडी CRPF ऑफिसर ने ट्रेन को भी पीछे छोड़ दिया, रेल मंत्रालय ने शेयर किया वीडियो

पश्चिम बंगाल का एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों काफी छाया हुआ नजर आ रहा है। जिसमें एक सीआरपीएफ अधिकारी अपनी सूझबूझ से एक मां और बेटे को मौत के मुंह से बचा ले आता है जिसके लिए रेलवे भी उसकी तारीफ करती नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर बांकुरा रेलवे स्टेशन का यह मामला इन दिनों काफी चर्चा में है। जिसमें एक लेडी ऑफिसर बड़ी फुर्ती से एक दुर्घटना को टाल देती है ट्रेन में एक महिला उसके बच्चे के साथ चढ़ने का प्रयास करती है लेकिन उसका पैर फिसल जाता है और बहुत ट्रैक पर गिर पड़ती है । इस पूरी घटना के वक्त एक लेडीस सीआरपीएफ अधिकारी ने अपनी समझदारी दिखाते हुए काफी तेज दौड़ लगाई और महिला और उसके बच्चे को बचा लिया।

रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस दुर्घटना का एक वीडियो साझा किया और कैप्शन दिया “सेवा और सेवा भाव! पश्चिम बंगाल के बांकुरा स्टेशन पर आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा की गई सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की जान बचाई, जो चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई थी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें,”

 काफ़ी फुर्तीली है, लोग थक नहीं रहे तारीफ़ करते करते

वीडियो में आरपीएफ के जवानों को गिरती हुई महिला की ओर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। कुछ यात्रियों को भी उनकी मदद करने में अधिकारी के साथ देखा गया। दुर्घटना को देखते हुए, आरपीएफ अधिकारी को महिला की ओर दौड़ते हुए और समय पर वापस प्लेटफॉर्म पर खींचते हुए देखा जा सकता है। अपलोड होने के बाद से, वीडियो लगभग 15.4K बार देखा जा चुका है। जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने रेलवे को सुझाव देते हुए लिखा ‘संपूर्ण भारतीय रेलवे को मेट्रो जैसे स्वचालित दरवाजों को अपनाना चाहिए जो जीवन बचा सकते हैं…. बिना खुले दरवाजों और खुली खिड़कियों वाली पूर्ण एसी ट्रेनें समाधान हैं…खुले दरवाजे और गैर-एसी ट्रेनें पुरानी,​​धीमी और अविश्वसनीय हैं’। वहीं यूजर ने लिखा ‘रेलवे के पास बीच के स्टेशनों पर इतना कम समय है कि कोई भी पानी की बोतल नहीं ले सकता। फंडा टाइम मैनेजमेंट। यह तो बुरा हुआ। प्रमुख स्टेशनों में जो कम से कम 10 मिनट का होना चाहिए’। जबकि एक रिट्वीट में लेडी सीआरपीएफ अधिकारी की तारीफ की गई। लिखा गया ‘ और इसे ही कहते सक्रियता हैं। आरपीएफ के जवानों को सलाम’।

यहाँ देखें पूरा विडियो

 

Back To Top
error: Please do hard work...