बेंगलुरु में एक लड़के का यूनिक नाम का चाय स्टाल लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करता दिखाई दे रहा है। शख्स ने दुकान का नाम ’फ्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट’ रखा और वह चाय के पेमेंट के भुगतान के रूप में क्रिप्टो करेंसी को भी एक्सेप्ट करता है।
चाय पीना लोगों को काफी पसंद होता है ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जब फ्रस्ट्रेटेड होते हैं तो चाय पीना पसंद करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक शख्स ने चाय का स्टाल खोला और अपनी दुकान का नाम “फ्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट” रख लिया. शख्स का यह अनोखा दुकान का नाम लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता दिखाई दे रहा है, इतना ही नहीं उसने अपनी दुकान में लोगों को अलग – अलग तरीके से पेमेंट करने की सुविधाएं भी दी है।
“फ्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट” नाम की स्टॉल के मालिक का नाम शुभम सैनी है शुभम ने अपने बीसीए कोर्स को छोड़ने के बाद इस स्टार्टअप को शुरू किया। ट्विटर पर शेयर की गई एक तस्वीर में एक शख्स टेबल पर मैगी और पास्ता के पैकेट के बीच चाय बनाते नजर आ रहा है ।बैकग्राउंड में बैनर पर लिखा है, ‘चल चाय पीते हैं.’ अपनी दुकान पर शुभम तंदूरी चाय भी बनाते हैं। लोगों को शुभम का यह आइडिया बेहद ही पसंद आया और अब इन ट्रिक्स से लोग बेहद ही प्रभावित हैं ।अपने विज्ञापन में उन्होंने लिखा, ‘हम आपकी चाय मिट्टी के बर्तनों में बनाते हैं और इसे कुल्हड़ में परोसते हैं।’
शुभम की चाय के स्टॉल के साथ उसका पैसे लेने का अंदाज भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता दिखाई दिया। अपनी छोटी सी दुकान के बाहर शुभम ने बोर्ड पर लिखा हुआ है, क्रिप्टोकरेंसी यहां स्वीकार की जाती है.’ इस दुकान पर एक कप चाय की कीमत ₹20 है. ग्राहक UPI से भी भुगतान कर सकते हैं.
शुभम सैनी ने बताया, ‘मैंने क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 1.5 लाख रुपये का निवेश किया था, और कुछ ही महीनों में, मैंने अपने पोर्टफोलियो में 1,000 प्रतिशत का उछाल देखा. जल्द ही, मेरा क्रिप्टो वॉलेट बढ़कर ₹30 लाख हो गया, और मेरे जैसे छात्र के लिए यह बहुत बड़ी बात थी.’ जब शुभम ने सोचा कि वह क्रिप्टो दुनिया के अगले राकेश झुनझुनवाला हैं, तो 2019 में क्रिप्टो मार्केट क्रैश के साथ स्थिति खराब हो गई।
शुभम ने आगे कहा, ‘मैं वापस वहीं था जहां मैंने शुरू किया था, ₹ 30 लाख से सीधे ₹ 1 लाख पर. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि एक रात मेरे जीवन में इतना कुछ बदल सकती है.’ सोशल मीडिया पर लोग शुभम सैनी से प्रभावित हुए।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…