बहुत से लोग हमारे आस पास ऐसे होते है जो अपने आप को बड़ा ही दुःखी और हारा हुआ महसूस करते है, ऐसे लोग जीवन से अलग हो जाते है। आज हम आपको बताने जा रहे है की ऐसे ही लोगो को सांत्वना देने का काम करती है क्रिस्टीना लिंक (Kristiina Link) नाम की एक ब्रिटिश लड़की, यह लड़की हारे हुए और दुःखी लोगो को गले लगाकर अपने पास सुलाती है।
और ऐसा करके वह उन्हें अच्छा महसूस करवाती है और उसके बाद वह मोटी फ़ीस लेती है। खबरों के अनुसार क्रिस्टीना यह काम करके हर साल लाखो रुपये कमाती है, अजनबियों के साथ सोने के लिए क्रिस्टीना 17 हजार रुपये लेती है और आपको बता दे की वह सिर्फ सोने का ही काम करती है इससे आगे बढ़ने की इजाजत किसी को भी नहीं है।
दुखी लोगो को वह अपने पास सुलाती है और उनको हिम्मत देती है। वह इसके लिए हर घंटे के हिसाब से चार्ज करती है, क्रिस्टीना लंदन मै रहती है और 30 साल की है और इनके पास ऐसे ही लोग आते है जो दुखी और डिप्रेस्ड होते है। जो काम क्रिस्टीना करती है उसे “कडल थेरेपी” कहते है।
वह लोगों को भावनात्मक सपोर्ट देती हैं तथा उनके साथ 1 से लेकर 3 घंटे तक समय बिताती हैं, इस दौरान उन्हें गले लगाकर सुकून देने की कोशिश करती हैं। इस दौरान क्रिस्टीना अपने कस्टमर्स का हाथ पकड़ने देती है और खुद उनके बालो मै हाथ फेरती है और इसी के साथ वह अलग अलग पोजीशन में उनके साथ सोती है और कस्टमर को तीन घंटे से ज्यादा समय तक थेरेपी नहीं देती। पहले वह उनका दिमाग शांत करने के लिए म्यूजिक बजाती है और फिर हाथ पकड़कर उनसे बात करती है।