दिल्ली मेट्रो के अंदर GOMI-GOMI गाने पर बच्ची ने लूटी महफिल, पीछे खड़े लड़के ने भी लगाया तड़का…देखें Video

Little Girl Dance on Gomi Gomi SOng Viral Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई साल पुराना गाना “गोमी-गोमी”, गोमी इंटरनेट पर काफी ज्यादा ट्रेड (Trending) कर रहा है इस गाने पर यूजर्स शॉट वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर नए – नए वीडियोस पोस्ट होते रहते हैं ऐसे में अभी एक बच्ची का क्यूट सा डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

मेट्रो में किया बच्ची ने डांस

Gomi Gomi Dance VIral Video

आपने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल बियानी को बॉलीवुड और इंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी वीडियो लगातार पोस्ट करते हुए देखा होगा लेकिन कभी-कभी वह कुछ ऐसी वीडियोस भी शेयर करते हैं जो कि इंटरनेट पर छाई रहती है हाल ही में अभी एक बच्चे की डांस की वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही है जिसे वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया।

वीडियो ने जीता सबका दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वायरल वीडियो ( Viral Video) में एक क्यूट सी बच्ची मेट्रो ट्रेन के अंदर एक पुराने सॉन्ग गोमी–गोमी, गोमी पर डांस करती नजर आ रही है इस दौरान उसके पेरेंट्स भी उसके साथ है। वीडियो में बच्ची के पीछे ट्रेन में काफी लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं हालाकि सबका ध्यान बच्ची पर है जो कि मासूमियत और डांस से सबका दिल जीत रही है।

Back To Top
error: Please do hard work...