सोशल मीडिया के दौर में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, कभी कभी कुछ वीडियोस ऐसे भी होते है जो छोटे बच्चो से जुड़े होते है और छोटे बच्चे अपने टैलेंट के दम से सबको हैरान कर देते है। आज हम आपके लिए एक छोटी सी बच्ची का वीडियो लेकर आये है इस वीडियो से बच्ची ने सबको हैरान कर दिया है।
इस वीडियो में बच्ची कलसिक डांस करती नजर आरही है और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस बच्ची ने अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है या ये कह सकते है इसने अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है। बच्ची का डांस वीडियो देख सब उसकी तारीफ कर रहे है।
लोगो को डांस देख कर हैरानी है की आखिर इतनी छोटी सी बच्ची इतना अच्छा क्लासिक डांस कैसे कर सकती है। इस बच्ची के एक्सप्रेशन और मूव्स देखने लायक है, बच्ची सामने स्टज पर डांस करती नजर आरही है। कही कही बिच में बच्ची की लय डगमगा भी रही है पर इतनी सी उम्र में इतना अच्छा डांस करना मुश्किल है।
How Cool ?
?️ shared pic.twitter.com/uC4iYvl52l
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) January 1, 2022
यह वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किया है, इसी के साथ कैप्शन में लिखा है ‘हाउ कूल’। वीडियो देख कर लोग कह रहे है शायद बच्ची क्लासिक डांस सीखती होगी। इस वीडियो को अब तक 37 हजार व्यूज मिल चुके है।