हम सभी जानते हैं, कि परिवार में किसी ना किसी के बीच में लड़ाई झगड़ा होना आम बात है I पति पत्नी के बीच मनमुटाव होना तो सामान्य बात है, लेकिन या मनमुटाव यदि एक बड़ी उम्र में होता है तो सभी को आश्चर्य में डाल देता है I एक ऐसा इंटरनेट पर दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं, कि 17 साल के बुजुर्ग जोड़ा इसलिए थाने पहुंच गया क्योंकि उनके बीच में झगड़ा हो गया था I उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उनका झगड़ा सुलझाने के लिए कुछ इस तरह का कार्य किया जिसके बाद में खुश होकर अपने घर वापस चले गए I
यहां पर आप देख सकते हैं कि, जब दादा-दादी थाने पहुंचे तो पुलिस कर्मी दोनों को किस तरह से मोतीचूर का लड्डू खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं I वीडियो में देखा जा सकता है, कि बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी को लड़कियों के लाते वक्त कुछ टिप्पणी करने से नहीं करता था I वह कहता है कि उसने लड्डू खिलाया तो उसका हाथ काटने की कोशिश कर रही थी I
इस तरह की बात कहने पर आसपास खड़े सभी पुलिसवाले हंसने लगे और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I आपको बता दें कि यह घटना यूपी के शहर गोंडा के कटरा बाजार की है जहां से दादा-दादी का यह वीडियो वायरल हो रहा है I
दादा-दादी का झगड़ा हुआ और थाने तक पहुँच गया, अब समझौता देखिए।❤️😅
खूबसूरत वीडिओ💕#Love #Respect pic.twitter.com/VyV9wSH9Vg
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) April 13, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झगड़े के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे बुजुर्ग जोड़े को समझाने के लिए गोंडा पुलिस के अधिकारियों ने कई प्रयास किए उन्हें समझाने के बाद पुलिस वालो ने दोनों के बीच सुलह करवाई I उसके बाद जोड़े को एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर घटना को समाप्त कर दिया गया है I