Viral Video : तैराकी में दादी को हल्के में ले गई बहू, फिर दिखा ऐसा नजारा आंखें खुली रह गई

Dadi ka swimming viral video

सोशल मीडिया पर एक दादी का जबरदस्त तैराकी का वीडियो (Viral Video) लोगो को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में दादी का तैराकी अंदाज़ लोगो को खूब पसंद आ रहा है।

आपने एक कहावत तो सुनी होगी ‘पुराना चावल’ इस पुराने चावल का मतलब होता है कि चावल जितना पुराना होता है वह उतना ही स्वाद देता है। ऐसी ही कुछ कहावत एक दादी पर बिलकुल बराबर जमती हुई नज़र आ रही है। वह जितनी पुरानी ही उनको उतना ही अनुभव है।
वीडियो एक दादीजी से जुड़ा है जिन्हें तैराकी के मामले उनकी बहू हल्के में ले गई. मगर उसके बाद उन्होंने जो दिखाया वहां मौजूद सभी की आंखें फटी रह गईं।

दादीजी को हल्के में ले गई बहू

Viral Video

गर्मी के मौसम ने महिलाये छोटी नहर’ या बम्बे में नहा रही हैं. इसमें महिलाएं नहाने का लुत्फ उठा ही रही थी कि दादीजी भी पानी में कूद गई. पानी में कूदने के बाद दादी की जबरदस्त तैराकी देखकर महिलाये उनके रास्ते से हट जाती है। दादीजी पहले पानी में कई मीटर पीछे जाती हैं और फिर किसी पेशेवर तैराक की तरह वापस तैरते हुए आती हैं। वीडियो में यह दृश्य लोगो को खूब पसंद आ रहा है।

दादी के इस मजेदार वीडियो punjabi_industry नाम के इंस्टाग्राम पेज पर भी अपलोड किया गया ह। जिसे काफी ज्यादा देखा जा रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...