दुनिया में आज भी कुछ ऐसी रहस्यमई चीजें है जिनकी गुत्थियों को सुलझा पाना नामुमकिन ही है। भारत में भी ऐसा ही एक कुंड है जिसके बारे में वैज्ञानिक आज तक पता नहीं लगा पाए।
प्रकृति के कई रहस्य ऐसे हैं जिनके बारे में हम कभी पता नहीं लगा सकते। इंसान भले ही तरक्की करके चांद पर पहुंच गया हो। लेकिन धरती के गर्त में आज भी कुछ ऐसे राज छुपे हैं। जिनके बारे में जानकर इंसान दांतों तले उंगलियां दबा लेता है। भारत में एक ऐसे ही कुंड के बारे में सुनने को मिला जिसको लेकर कुछ अनसुलझे राज है। इस कुंड की मान्यता है कि अगर इसके सामने ताली बजाई जाए तो पानी खुद-ब-खुद बाहर आने लगता है।
कुंड पर ताली बजाने का चमत्कार
भारत का यह रहस्यमई कुंड दलाही कुंड है। यह कुंड झारखंड के बोकारो शहर से 27 किलोमीटर दूर स्थित है। इस कुंड की मान्यता है कि इसके सामने ताली बजाई जाए तो पानी ऊपर की तरफ आने लगता है। कुंड का दृश्य ऐसा लगता है मानो किसी बर्तन में पानी उबल रहा है। कुंड को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। इस कुंड का पानी गर्मियों के दिनों में ठंडा और ठंड के दिनों में गर्म रहता है। इस कुंड में नहाने से चर्म रोग दूर हो जाता है।
संक्रांति पर लगता है यहां मेला
इस दलाही कुंड को दलाही गोसाई भगवान का पूजा स्थल माना जाता है। यहां लोग हर रविवार को पूजा करते हैं और ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में नहाने से लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है।
इस कुंड को लेकर वैज्ञानिकों की सोच
वैज्ञानिकों के शोध में पता चला है कि इसका पानी जमुई नाम के एक नाले से होता हुआ गर्गा नदी में जाता है। जिससे ताली बजाने पर ध्वनि तरंगों से होने वाले कंपन के कारण इस कुंड का पानी ऊपर की ओर आने लगता है। इस कुंड में नहाने से चर्म रोग दूर होता है। इस बात पर वैज्ञानिकों का कहना है कि पानी में सल्फर और हीलियम है जिसकी वजह से चर्म रोग दूर हो जाता है।