स्टेशन पर खड़ी इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची के डांस और अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक प्यारी सी बच्ची का क्यूट सा डांस का वीडियो लोगो का दिल जीतता नज़र आ रहा है। लड़की कि गजब कि डांस मूवमेंट्स(DANCE MOVMENTS) लोगो को खूब भा रही है।
जिन लोगो को डांस(DANCE) करने का शौक होता है वह कही भी डांस (DANCE) करना शुरू कर देते है। चाहे वह कोई डांस स्टेज हो या फिर किसी कि शादी या बारत। वह कही भी नाच कर अपना शौक पूरा कर लेते है।कुछ ऐसा ही वीडियो आध्याश्री नाम कि एक बच्ची क देखा जा रहा है। जिसमे बच्ची के डांस(DANCE) मूव्स और एक्सप्रेशन देख लोग बच्ची की काफी तारीफ करते नज़र आ रहे है।
वीडियो (VIDEO)में बच्ची एक पुराने सांग ‘पगली ओ पगली’ पर डांस करती दिखाई दे रही है। यहाँ नज़ारा किसी स्टेशन (STATION)का वीडियो दिखाई दे रहा है। बच्ची के डांस (DANCE) को देख उसकी सराहना करते थक नहीं रहे हैं. वीडियो (VIDEO) पर कमेंट (COMMENT) करते हुए एक यूजर ने कहा वाह क्या बात है बच्ची ने तो दिल जीत लिया है.
वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा एक्सप्रेशन में तो ये माधुरी जैसी दिख रही है. तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा बच्ची काफी आगे जाएगी। यह बच्ची रीयलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी है। वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…