मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक लड़की का डांस वीडियो बवाल मचाता दिखाई दे रहा है। लड़की मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस करती दिखाई दी जिसके बाद गृहमंत्री ने लड़की के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश दिए। मामला छतरपुर के लवकुश नगर की बंबर बेनी देवी मंदिर परिसर का बताया जा रहा है जहां एक लड़की मंदिर परिसर की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने पर डांस करती दिखाई दी।
लड़की के डांस ने मचाया बवाल
वीडियो में लड़की फिल्मी सॉन्ग ’शिल्पा सा फिगर, बेबो सी अदा’ पर मंदिर की सीढ़ियों पर नाचती नजर आए जिसका पूरा वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया इस वीडियो के सामने आते ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लड़की के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए और फिर छतरपुर के एसपी ने लड़की के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की।
वीडियो में डांस करती इस लड़की का नाम नेहा मिश्रा बताया जा रहा है। 22 वर्षीय नेहा के मंदिर परिसर में बनाए गए इस वीडियो ने काफी बवाल खड़ा कर दिया। मामला जब प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पता चला तो उन्होंने भोपाल में मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि लड़की के खिलाफ एसपी तुरंत एफ आई आर दर्ज करें।
एसपी ने दर्ज की शिकायत
एसपी सचिन शर्मा ने सोमवार की शाम मिली शिकायत पर मंदिर परिसर में बनाए गए इस वीडियो और लड़की के मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसके पहले भी छतरपुर में नौगांव की रामलीला में सूपनखा का किरदार निभा रही एक कलाकार को फिल्मी गाने पर डांस करते देखा गया था ।जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ और इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी लिखा कि ’धार्मिक कार्यक्रमों में फिल्मी गानों का इस्तेमाल उचित नहीं है।’