एलियंस का अस्तित्व होना सच है या झूठ ? इस बात के बारे में हम दावे से कुछ नहीं बोल सकते लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो कि इस बात का दावा करते है कि एलियंस का होना सच है और साथ ही उनका कहना है कि एलियंस का धरती पर हमला होने वाला है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया के टिकटोक पर एक ऐसा दावा किया जा रहा है, जिसमे उनका कहना है कि पृथ्वी पर उल्का पिंडों की बौछारें होने वाली है, जो पृथ्वी से टकराएगी। इसके साथ ही धरती पर एलियंस भी आयेंगे।
यह दावा @aesthetictimewarper नाम के एक अकाउंट से किया गया जिसमे तीन अहम तारीको के बारे में जिक्र किया गया जो कि
साल 2021 और 2022 के अंत की है। इसके साथ ही टाइम ट्रैवलर का दावा है कि तीन युवा दिसंबर में एक टी रेक्स डायनासोर अंडे (T Rex Dinosaur Egg) का यूज करके एक वैकल्पिक ब्रह्मांड के लिए एक पोर्टल खोलेंगे।
इंसानों की तरह दिखने वाली खतरनाक मछली के बारे में भी बोला गया कि साल 2022 में अटलांटिक महासागर में मानव-मछली के जीवन का आवास होगा। इस अकाउंट ने यह भी बताया कि नासा अगस्त में एक डुप्लीकेट पृथ्वी की खोज करेगा और आठ इंसानों को अक्टूबर में सूर्य की अत्यधिक ऊर्जा से महाशक्तियां प्राप्त होंगी।
इस अकाउंट द्वारा शेयर की गई जानकारी का लोग मजाक बना रहे और इसे सब फेक बता रहे है। इस पर @aesthetictimewarper ने कमेंट में दोबारा कहा कि मेरी उन पांच तारीखों को जरूर याद रखना।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…