किसान के खेत में घुसा खतरनाक King Cobra, देखे किस तरह से शख्स ने हाथों से पकड़ा; उसके बाद जो हुआ I

Dangerous king cobra viral video

इस समय एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I जिसने अपने हाथ से खतरनाक सांप (King Cobra) को पकड़ा हुआ है I हम सभी जानते हैं कि सांप एक खतरनाक जीव होता है जिसे देखकर ही लोग डरने लग जाते हैं और दहशत में आ जाते हैं I

हालांकि सांप पकड़ने वाले लोगों को कोई डर नहीं लगता है I वह इससे इन सांपों को पकड़ लेते हैं वह लंबे समय से सांपों को बचाने पकड़ने के गुर भी सीखते रहते हैं I एक ऐसा ही वीडियो इस समय आंध्र प्रदेश से वायरल हो रहा है I

जिसमें एक कार्ड के तेल के बागान में एक 13 फुट लंबा किंग कोबरा देखा गया जो, एक किसान का था सीता राम नाम की किसान ने ईस्टर्न घाट वाइल्डलाइफ सोसाइटी को फोन किया और एक साफ करने वाले से बात की उन्होंने फोन पर बात करते वक्त किंग कोबरा के बारे में जानकारी दी I

उसके बाद याद यह लड़का उस किंग कोबरा को पकड़ने के लिए आया और उसे एक बोरी में डालकर ले गया बाद में उन्होंने सेवंथ माली वन क्षेत्र में छोड़ दिया I न्यूज़ चैनल ने तेलुगु पर ट्वीट करते हुए रविवार को इतना लंबा किंग कोबरा के बारे में जानकारी प्रदान की जिसमें चेहरा नाम की किसान के घर के अंदर घुस गया था I

इसमें बताया गया कि सांप पकड़ने वाले व्यंकटेश को फोन पर जानकारी दी गई I उसके बाद वहां पर पहुंचा और उसने अपनी चालाकी से किंग कोबरा को जिस तरह से पकड़ा है I यह काफी हैरान करने वाला है I

बताया जाता है कि, यहा कोई अकेली घटना नहीं है, जिसमें ऐसा हुआ है ऐसे कई दृश्य आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे I एक रिपोर्ट्स के द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ सालों में जहरीले सांप और इंसानों के बीच आमना-सामना काफी आम बात हो गई है I विशेष रूप से किंग कोबरा ज्यादातर पश्चिमी घाट पश्चिम बंगाल और तराई क्षेत्र में पाए जाते हैं I जहां पर इन्हें देखना और घरों से मिलना आम बात हो गया है इनके लिए एक्सपर्ट को बुलाया जाता है वही इन को पकड़ भी सकते हैं I

इस समय सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी वायरल हो रही है I जिसमें वह किंग कोबरा को पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है I

Back To Top
error: Please do hard work...