सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला सांप का वीडियो देखने को मिल रहा है इस वीडियो में एक सांप घर में जिस जगह घुस कर बैठा है उसकी कल्पना हम नहीं कर सकते।
घर के कोनों में कभी-कभी कुछ ऐसे खतरनाक जीव जंतु आकर बैठ जाते हैं जिनकी हमें भनक भी नहीं होती है। लेकिन अचानक अगर हमे यह दिख जाए तो हमारी हालत खराब हो जाती है। हाल ही में ऐसा ही एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया जिसमें एक सांप फ्रिज के नीचे मौजूद कंप्रेसर में जाकर छिपकर बैठ गया और जैसे ही लोगों ने उसे देखा उनके होश उड़ गए।
हम सभी जानते हैं कि स्तनपाई जीव हमेशा ठंडे इलाकों में पाए जाते हैं और जहां उन्हें ठंडक महसूस होती है वहीं वह छिप जाते हैं हालांकि ठंड के दिनों में गर्माहट वाली जगह पर जाकर गर्मी पाने की कोशिश भी करते हैं।
खतरनाक सांप को घर में देखकर लोग हुए हैरान
कर्नाटक के एक गांव में एक परिवार अपने रेफ्रिजरेटर में जो मिला उससे हैरान रह गया। परिवार के एक सदस्य को फ्रिज के नीचे एक विशाल कोबरा दिखाई दिया. घटना कर्नाटक के तुमकुरु की है. परिवार द्वारा मदद मांगे जाने पर उनके घर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. वह अपने साथ कोबरा जैसे खतरनाक सांप को पकड़ने के लिए सपेरा साथ लेकर आए थे. घर के एक वीडियो में सांप-पकड़ने वाले को रेफ्रिजरेटर के पिछले हिस्से में खतरनाक कोबरा की पूंछ दिखाई दी और फिर उसने भांपने के लिए अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड किया।
जमकर वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
सांप ने फ्रिज के सर्कुलर कंप्रेसर के नीचे अपना रास्ता बना लिया था. फिर वह आदमी धीरे से सांप को बाहर निकालता है और एक जार में डाल देता है. सांप सर्दियों में रात में गर्म क्षेत्रों की खोज करने के लिए जाने जाते हैं. वन अधिकारियों ने कहा कि कोबरा रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर के चारों ओर कुंडलित हो सकता है क्योंकि यह गर्म हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया. इस वीडियो पर लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए. हालांकि, आपको भी अपने घरों के कोनों में सफाई रखनी चाहिए, क्योंकि सांप जैसे जीव कभी किसी कोने में जाकर छिप सकते हैं।