घर के फ्रिज में ऐसी जगह जाकर बैठ गया खतरनाक सांप, देखकर अटक गई सांस

Dangerous Snake In Fridge

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला सांप का वीडियो देखने को मिल रहा है इस वीडियो में एक सांप घर में जिस जगह घुस कर बैठा है उसकी कल्पना हम नहीं कर सकते।

घर के कोनों में कभी-कभी कुछ ऐसे खतरनाक जीव जंतु आकर बैठ जाते हैं जिनकी हमें भनक भी नहीं होती है। लेकिन अचानक अगर हमे यह दिख जाए तो हमारी हालत खराब हो जाती है। हाल ही में ऐसा ही एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया जिसमें एक सांप फ्रिज के नीचे मौजूद कंप्रेसर में जाकर छिपकर बैठ गया और जैसे ही लोगों ने उसे देखा उनके होश उड़ गए।
हम सभी जानते हैं कि स्तनपाई जीव हमेशा ठंडे इलाकों में पाए जाते हैं और जहां उन्हें ठंडक महसूस होती है वहीं वह छिप जाते हैं हालांकि ठंड के दिनों में गर्माहट वाली जगह पर जाकर गर्मी पाने की कोशिश भी करते हैं।

खतरनाक सांप को घर में देखकर लोग हुए हैरान

Dangerous Snake In Fridge

कर्नाटक के एक गांव में एक परिवार अपने रेफ्रिजरेटर में जो मिला उससे हैरान रह गया। परिवार के एक सदस्य को फ्रिज के नीचे एक विशाल कोबरा दिखाई दिया. घटना कर्नाटक के तुमकुरु की है. परिवार द्वारा मदद मांगे जाने पर उनके घर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. वह अपने साथ कोबरा जैसे खतरनाक सांप को पकड़ने के लिए सपेरा साथ लेकर आए थे. घर के एक वीडियो में सांप-पकड़ने वाले को रेफ्रिजरेटर के पिछले हिस्से में खतरनाक कोबरा की पूंछ दिखाई दी और फिर उसने भांपने के लिए अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड किया।

जमकर वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee News (@zeenews)

सांप ने फ्रिज के सर्कुलर कंप्रेसर के नीचे अपना रास्ता बना लिया था. फिर वह आदमी धीरे से सांप को बाहर निकालता है और एक जार में डाल देता है. सांप सर्दियों में रात में गर्म क्षेत्रों की खोज करने के लिए जाने जाते हैं. वन अधिकारियों ने कहा कि कोबरा रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर के चारों ओर कुंडलित हो सकता है क्योंकि यह गर्म हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया. इस वीडियो पर लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए. हालांकि, आपको भी अपने घरों के कोनों में सफाई रखनी चाहिए, क्योंकि सांप जैसे जीव कभी किसी कोने में जाकर छिप सकते हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...