देखे किस तरह से Yami Gautam बॉलीवुड के “सिस्टम” पर सर्जिकल स्ट्राइक करती हुई आई नजर

Yami Gautam in Dasvi

इस समय सोशल मीडिया पर यामी गौतम (Yami Gautam) काफी चर्चा का विषय बनी हुई है I उरी फिल्म के डायरेक्टर राजेश किधर से विवाह करने के बाद द कश्मीर फाइल्स को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ हो रहे हैं I नेगेटिव रिव्यू पर वह आग बरसाती में नजर आ रही है I उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक डिजाइनर को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें भी काफी कुछ कहा है I

यामी गौतम ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े डिज़ाइनर ने ले लेगा देने से मना कर दिया था I इसके बाद उन्होंने कहा था कि उनके साथ बुरा व्यवहार क्यों किया गया आखिर किसी बड़े डिजाइनर के कपड़े पाने के लिए क्या कोई नियम बनाने की जरूरत है I यह किस वजह से किया गया I यामी गोतम की शादी में किसी डिजाइनर लहंगा नहीं किया बल्कि उन्होंने अपनी मां की साड़ी पहनी थी I

उन्होंने बताया कि ऐसे कई डिज़ाइनर है, जो उनके खिलाफ इस तरह की हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं I क्या यह सही है आपको बता दें कि अभी बचाने कश्मीर फाइल पर अपनी राय रख कर बॉलीवुड वालों को झकझोर दिया था I यह फिर में सिनेमाघरों में आए तो बॉलीवुड में सन्नाटा छाया हुआ था बॉलीवुड के सितारों ने इस फिल्म को नकार दिया था, वही यामी गौतम ने कश्मीर पंडित से शादी की थी मुझे पता है कि शांतिप्रिय समुदाय ने कितना अत्याचार सहा है, यह में जानती हु I

उनका कहना था कि कश्मीर में पंडितो पर किय गया अत्याचार पर यह फिल्म बनना बहुत जरूरी थी I  जिसे 32 साल बाद फिल्माया गया है, जो गलत नहीं बताया है I उन्होंने उसके खिलाफ बोलने के बाद किसी बात का डर नहीं होना बताया है I

यामी गौतम का कहना है कि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है I जिसमें बालम रोरी जैसी फिल्में भी शामिल है, लेकिन क्या उनके क्वालीफायर जी को करार दिया जा रहा है यह शर्मनाक है I इस तरह से सिर्फ मेन एक्टर को खुद को साबित करने में सालों लग जाते हैं, कि वह सही है या गलत है क्योंकि यहां पर कई लोगों ने नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं I

उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि मुझे ग्रेस मार्क देकर सिर दर्द देते रहेंगे I उन्होंने ट्वीट के बाद उनके फैंस ने उनका साथ दिया है और हमें अपनी जगह पर सही भी बताया है I आप उनके ट्वीट को भी यहां पर देख सकते हैं, जो उन्होंने किए हैं उन्होंने अपने निजी विचार व्यक्त किए जरूर नहीं की हाई चौक इंडिया इंडिया टुडे ग्रुप से सहमत हो, लेकिन इस लेख से जुड़े सभी दावे और आपत्ति के लिए वह स्वयम जिम्मेदार है I

Back To Top
error: Please do hard work...