आप सब जानते है की बेटियां अपने पिता के सबसे करीब होती है और घर में बेटियों के होने से रौनक बनी रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे है की सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो बहुत जोरो से वायरल हो रहा है जिसमे बेटी और पिता के रिश्ते को बड़ा ही मजबूत देखने को मिला है।
इस वायरल वीडियो में एक बच्ची अपने पिता को याद करके फुट फुटकर रो रही है, इस बच्ची का अपने पिता के प्रति प्यार देख कर किसी का भी दिल पिघल जायेगा। इस 2 मिनट 14 सेकंड के वीडियो में जब बेटी की माँ उससे पूछती है की वह क्यों रो रही है तो जवाब में बच्ची कहती है की “मुझे पापा की बहुत याद आ रही है”।
बच्ची वीडियो में कहती है की “पापा दिन भर बिना खाना खाए काम करते हैं, पापा सिर्फ सुबह खाना खाते है और दिन भर बस काम.. काम.. काम”। बच्ची रोते हुए कहती है पापा हमारे लिए कितना करते है खाना तक भी नहीं खाते है। यह वीडियो ट्विटर पर कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी शेयर किया है।
उन्होंने शेयर करते हुए लिखा “वीडियो देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़े बजाने की परम्परा शुरू हो जाए, सौभाग्यशाली हैं वो जिनके घर लक्ष्मी अवतरित होती हैं”। बच्ची के इस वीडियो पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है “अरे, मेरा बाबा सो क्यूट, गॉड ब्लेस यू”।
यह वीडियो पर यूज़र्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है और यह वीडियो सच में बड़ा ही इमोशनल कर देने वाला है।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…