अमेरिका (America) के एक रेस्टोरेंट में एक लड़की को अपने चिकन फ्राई के बैग में आधी जली स्मोक सिगरेट मिली ।जिसके बाद लड़की की मां का कहना है की लड़की को यह देख कर काफी सदमा लगा।मामला अमेरिका का बताया जा रहा है जहां एक लड़की अपने रेगुलर फूड का रेस्टोरेंट में ऑर्डर करती है ।
लेकिन उसमें उसे एक अजीबो –गरीब चीज दिखाई देती है। LADbible की रिपोर्ट के अनुसार ब्लेज नाम की लड़की अपनी मां जेन होलिफ़िल्ड के साथ थी तो उसेन बर्गर किंग के एक आउटलेट से कुछ चिकन फ्राइज़ और जैलापेनो पॉपर्स खरीदे.लड़की ने यह ऑर्डर पहली बार नही किया था वह नोरामली यही ऑर्डर हमेशा भी मंगवाती थी लेकिन इस बार उसे अपने ऑर्डर किए हुए स्नेक्स के अंदर कुछ और भी देखने को मिला ।लड़की की मां जेन होलिफ़िल्ड ने बताया कि , ‘वह कुछ चिकन फ्राइज और जलापेनो पॉपर्स चाहती थी। उसे बस इतना ही चाहिए होता है, जब भी हम वहां जाते हैं तो यही उसकी मेन फूड होता है.’ मील लेने के बाद दोनों गाड़ी से निकल गए और ब्रेकफास्ट करने लगे। हालांकि, जब मील खाना शुरू किया तो ब्लेज ने फ्राइज के बैग से एक अजीब गंध महसूस की. उसने अपनी मां से कहा कि फ्राइज से सिगरेट की स्मेल आ रही थी लेकिन मां होलीफिल्ड ने सोचा कि उससे गलती हुई होगी। होलीफिल्ड ने कहा, ‘वह कभी-कभी थोड़ी नाटकीय होती है इसलिए मैंने कहा सिगरेट नहीं है, कुछ और होगा।’
लेकिन, जब दोनों ने लगभग आधा फ्राई खा लिया, तो ब्लेज़ को बैग में एक मेन्थॉल सिगरेट मिली जो आधी इस्तेमाल हो चुकी थी । होलीफिल्ड के अनुसार, इस चीज ने उनकी बेटी को न केवल इसलिए परेशान और निराश किया क्योंकि बैग में एक सिगरेट थी, बल्कि इसलिए भी कि वह आधी-धूम्रपान हो चुकी थी. इसके बाद होलीफिल्ड ने रेस्टोरेंट को फोन किया और स्टाफ को घटना के बारे में बताया।कथित तौर पर, उसे उसके फूड के लिए धनवापसी की पेशकश की गई थी, लेकिन ऐसे बुरे अनुभव के बाद, होलीफिल्ड को यकीन नहीं है कि वह फिर कभी भी इस रेस्टोरेंट में खाना दोबारा खाएंगे या अपनी बेटी को ऐसा करने की अनुमति देगी ।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…