कुछ लोगों का जुनून और जज्बा उन्हें कामयाबी दिला ही देता है। जब कोई बड़े-बड़े सपने देखता है तो उन सपनों को पूरा करने के लिए उसे काफी मेहनत करना पड़ती है। हाल ही में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। महिला ने अपनी कहानी लोगों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की। ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली जेन लू (Jane Lu) नाम की महिला के माता-पिता सिडनी में सफाई का काम करते थे और इस महिला ने अपने माता-पिता के लिए जॉब करना शुरू किया।
जॉब छोड़ कर किया कुछ नया काम
महिला किसी कंपनी में अकाउंटेंट की जॉब करती थी। लेकिन उसे अपना खुद का बिजनेस करने का भूत था। इसलिए वह अपने पैरंट्स से छुपकर ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस करने लगी। माता-पिता को उसने इस बात की भनक भी नहीं लगने दी कि वह अपनी जॉब छोड़ चुकी है । वह ऑफिस टाइम में ही अपने घर से निकलती थी।
जुनून और जज्बें ने यूं बदली जिंदगी
खुद का बिजनेस करने की धुन सवार होने पर महिला ने गैरेज में ही कपड़े रखकर उन्हें बेचना शुरू किया। इसके बाद महिला ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी मार्केट में बिजनेस करने लगी । आज महिला की कंपनी showpo करोड़ों रुपयों का टर्नओवर देती है महिला के फैशन कंपनी का आईडिया लोगों को खूब पसंद आया। उसका जुनून और जज्बा जिसने उसे हार नहीं मानने दी । और इतना बड़ा बिजनेस वह खड़ा कर पाई।
आलीशान है लाइफ स्टाइल
जेन लू ने बताया कि इस काम में उनके बॉयफ्रेंड ने भी उसका साथ दिया। अब उसका फैशन ब्रांड 120 देशों में जाना जाता है। 500 करोड़ रुपए की मालकिन के पास आज महंगा घर और काफी गाड़ियां है और इतना ही नहीं 2016 में यह फोर्ब्स की लिस्ट में भी आ चुकी है।