तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो इंटरनेट पर साझा किया ।जिसमें एक बाइक सवार तेज स्पीड में स्टंट करते हुए बाइक को दौड़ा रहा था ।लेकिन कुछ ही समय बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे शख्स की हालत खराब हो गई।
सड़क पर ऐसे कई ’हैवी ड्राइवर’ हमें देखने को मिलते हैं .जो वाहनों को रेसर की तरह दौड़ाते है । लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि इस तरह से पायलटिंग करना उनकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
इन बातों को ध्यान रखते दिल्ली पोलिस ने दिया ये संदेश
इसी के चलते ’दिल्ली ट्रैफिक पुलिस’ ने ओवरस्पीडिंग करने वालों को लेकर जागरूक करने के लिए इंटरनेट पर एक वीडियो साझा किया. जिसे देखकर लोगों को समझ में आएगा कि तेज रफ्तार से हवाबाजी करना किसी की जान को कितना महंगा पड़ सकता है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा शेयर किया गया 36 सेकंड का वीडियो जिसमें एक शख्स बाइक पर सवार होकर तेज गति से स्टंट करता नजर आ रहा है ।और इस क्लिप के बैकग्राउंड में’ मेरी मर्जी ’गाना भी जोड़ दिया गया है वह बाइक को सीधे नहीं बल्कि लहराते हुए दूसरे वाहनों के बीच से निकालता है .लेकिन कुछ समय बाद उसका बैलेंस बिगड़ता है और वह जमीन पर घसीटते हुआ दूर जाकर गिरता है जिससे उसे काफी चोट लगती है।
यह वीडियो ‘दिल्ली ट्रैफिक पुलिस’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तीन अगस्त को साझा किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी, ऐसे स्टंट्स करोगे तो जोड़ने के लिए भी नहीं मिलेगा कोई दर्जी! इस क्लिप को 77 हजार से अधिक व्यूज और तीन हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने लिखा कि स्वाद आ गया होगा इसे, तो कुछ ने कहा बड़ा हैवी ड्राइवर था… मौज करा दी।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…