नोरा फतेही से भी कड़क डांसर निकली ये लड़की, डांस स्टेप्स तो आज देखते रह जाएंगे

Girl Dance Viral Video

अभी देखी जा रही वीडियो में एक लड़की कमाल के बेली डांस (Belly Dance) से लोगों का दिल जीतती दिखाई दे रही है। लड़की के डांस को देखकर लोग उसे नोरा फतेही (Nora Fatehi) से भी बेहतर डांसर बता रहे हैं।

इंटरनेट पर डांस के काफी वीडियोस (Dance Video) देखे जाते हैं इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक देखे जाते हैं और लोगों ने काफी पसंद आते है । ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर एक लड़की का देखने को मिल रहा है जो शानदार अंदाज में बेली डांस करती दिखाई दे रही है। लड़की के डांस के मूव्स, एक्सप्रेशन और कमर के मूवमेंट को देखकर लोग अपनी पलकें तक नहीं झपका पा रहे हैं ।

लड़की ने किया कमाल का बैली डांस

Girl Belly Dance Video

वीडियो में लड़की योहानी के फेमस सॉन्ग “मनिके मांगे हीथे” पर डांस करती दिखाई दे रही है। जैसे – जैसे म्यूजिक बजता है वैसे – वैसे लड़की अपने डांस मूव्स चेंज करती है। वह गाने के अकॉर्डिंग अपने डांस मूव्स को बदलती दिखाई दे रही है। वीडियो को देखकर लोग उसके डांस के फैन होते दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Oosm Dance (@oosm.dance)

लड़की के इस कमाल के बैली डांस को देखकर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर oosm.dance नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया। जिस पर कमेंट में लोग लगातार अपने रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...