भारत में आपको एक से बढ़कर एक दो बार देखने को मिल जाएगे भारत जुगाड़ के मामले में काफी आगे होता है I यहां पर आपको एक से एक बढ़िया इनोवेशन भी देखने को मिल जाते हैंI जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) भी होते हैं I
इसमें एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति फॉर्मूला रेस फनकार वाहन को बनाकर उसके साथ मजे से दूध की गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है I वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से गाड़ी के पीछे दूध के डिब्बे रखे हुए हैं I वह पीछे से सड़क पर आ रही कार में बैठे एक शख्स ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया उसके बाद उसका यह वीडियो काफी वायरल हुआ है I
वीडियो में एक व्यक्ति निकाली जैकेट और हेलमेट पहना हुआ है I जिसमें अजीबोगरीब तीन पहिया वाहन चलाते हुए देखा जा रहा है I इसको आप देखेंगे तो आपको फॉर्मूला वन रेस कार की झलक दिखाई देगी I लेकिन इसके साथ ही उसने उसमें पीछे दूध के टैंकर को रखा हुआ है जिससे वह दूध ले जाते हुए देखा जा रहा है I
इस वीडियो को शेयर करते हुए उसने इसके कैप्शन में लिखा है, कि जब आप ओपन ड्राइवर बनना चाहते हैं I लेकिन परिवार डेयरी व्यवसाय में मदद करने पर जोर देता है उस समय इस तरह का नजारा आपको देखने को मिल जायेगे I
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फॉर्मूला वन कार की तरह दिखने वाली इस कार को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं I इसको कई लोगों द्वारा पसंद किया गया है अभी तक इस 176 हजार से अधिक न्यूज़ मिल चुके हैं I अभी तक 700 से अधिक बार इसे रिट्वीट किया गया है इसे ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है I
When you want to become a F1 driver, but the family insists in helping the dairy business 👇😜 pic.twitter.com/7xVQRvGKVb
— Roads of Mumbai 🇮🇳 (@RoadsOfMumbai) April 28, 2022
इस पर आपको कहीं बेहतर कमेंट देखने को मिल जाएगी I जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि यह आज तक का सबसे तेज दूध वाला है और कहीं लोगों ने इसके काफी तारीफ भी की है, कि उसका जुगाड़ कमाल का है I
@9_6 this one for you!
— Asmita Pradhan (@apsster) April 28, 2022
Fastest doodhwala ever
— Akbar Merchant (@akbars600) April 28, 2022