मच्छर भगाने का ये देसी जुगाड़ क्या आप जानते हैं? नहीं जानते तो एक बार ये Viral Video जरूर देखे

Desi Jugaad Viral Video

गाँव या शहर हर जगह लोगों को मच्छर (Mosquitoes) से परेशानी होती है। मच्छर काफी तरह की जानलेवा बीमारियां दे सकते हैं। इसलिए इससे निपटने के लिए लोग काफी तरह के तरीके अपनाते हैं शहर में लोग मच्छरों को भगाने के लिए तरह-तरह के बिजली के उपकरण, बैटरी से चलने वाले उपकरणों का उपयोग करते हैं। लेकिन गाँव में देसी तरीके और जुगाड़ (Desi Jugaad) के साथ ही मच्छरों को भगाया जाता है जैसे नीम की पत्ती को जलाकर या फिर कंडे को जलाकर। लेकिन अभी सामने आई तकनीक को देखकर हर कोई शख्स की तारीफ करता नजर आ रहा है।

मच्छर भगाने का देसी जुगाड़

Desi Jugaad Viral Video

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फर्राटा पंखा तेजी से चल रहा है। उसके पास ही नीम की पत्तियों को सुखाया गया है, जिससे खूब धुआं हो रखा है। धुएं हर तरफ ठीक से फैलाने के लिए पंखे को चलाया गया है। जैसे-जैसे पंखा घूमता है, उसके साथ धुआं भी इधर से उधर फैलने लगता है। जिससे कोने-कोने में छिपे मच्छर भी बाहर निकल जाएंगे।

जैसे गाँव के एक शख्स ने धुएं को चारों तरफ फैलाने के लिए बिजली के पंखे का कुछ ऐसे इस्तेमाल किया कि उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। यह क्लिप देखकर तो जरूर आपको भी अपने गांव की याद आ जाएगी। कुछ लोगों ने वीडियो देखकर कहा कि यह कोई नया जुगाड़ नहीं है। वैसे आप हमें कमेंट में बताएं, कि मच्छर भगाने का ये तरीका काम का है या नहीं?

ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर यूजर @SavitaBishnoi13 ने लिखा- जुगाड़ ऑफ द ईयर… इस साल का नोबेल पुरस्कार तो बनता है! इस वीडियो को अबतक 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बहुत से यूजर्स ने लिखा, ऐसे जुगाड़ गांव में खूब देखने को मिलते हैं. हालांकि, एक यूजर ने लिखा, कि इस धुएं से मवेशियों को परेशानी हो सकती है. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।

Back To Top
error: Please do hard work...